सासनी- मोबाइल पर फोन कर ऑन लाइन ठगों ने लाटरी का झांसा देकर ठगे साढ़े छह हजार

हाथरस/सासनी। विजयगढ़ रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति मोबाइल पर फोन कर ऑन लाइन ठगों ने साढ़े छह हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीडि़त ने घटना की शिकायत कोतवाली में की है।

शुक्रवार को प्रेषित शिकायत में बिहार के रहने वाले ब्रजेश पांडेय पुत्र प्रमोद पांडेय जो हाल निवासी विजयगढ़ रोड ने कहा है कि 25 जनवरी को उसे फोन आया कि नापतोल कंपनी से आपकी एक सिलाई मशीन ईनाम में दी जाएगी। जिसके लिए वह फोन पर बताए नंबर के खाते में साढ़े छह हजार रुपये डलवा दे। ब्रजेश ने कथित खाते में साढ़े छह हजार रुपये डलवा दिए। उसके बाद उसी नंबर से फोन आया कि आपकी साढ़े दस लाख की लॉटरी लगी है। जिसके लिए इनकम टैक्स जमा करना होगा, इसलिए साढ़े बारह हजार रुपये कथित खाते में और पांच सौ रुपये एक अन्य मोबाइल में रिचार्ज करा दे। फोन रिचार्ज की बात आई तो ब्रजेश का माथा ठनका और वह कोतवाली पहुंच गया। जहां पता चला कि वह साढ़े छह हजार रुपये से ठगी का शिकार हो गया है। पुलिस ने पीडि़त से तहरीर ले ली है। फिलहाल ब्रजेश साढ़े छह हजार से ठग जाने पर अपना माथा पीट रहा है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने