हाथरस में रोड शो के बाद सासनी में रूके पांच मिनट राज बब्बर

हाथरस/सासनी। हाथरस में रोड शो के बाद सासनी में मात्र पांच मिनट रुके राज बब्बर ने जनता से सपा और कांग्रेस के लिए वोट मांगे। शहीद पार्क में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

शुक्रवार को अपने संबोधन में श्री बब्बर ने कहा कि यदि देश से भ्रष्टाचार मिटाकर भयमुक्त जीवन जीना है तो राजेश जीवन के हाथ मजबूत करें क्यों कि युवा शक्ति ही देश की राह बदल सकती है। इधर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं वो भी युवा है और इधर यदि राजेश जीवन विधायक बने तो क्षेत्र में विकास की गंगा वहेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों की समस्या है तो कांग्रेस के विजयी होने पर किसानों को तमाम सुविधाओं के साथ उनके कर्ज माफी की भी सिफारिश की जाएगी। संबोधन से पूर्व श्री बब्बर ने शहीद पार्क में मौजूद आजादी के दीवाने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जनता के सामने पांच मिनट में ही अपना वक्तव्य समाप्त कर अलीगढ़ की ओर रवाना हो गये। इस दौरान श्यौराज जीवन, करुणेश मोहन दीक्षित, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, राजपाल सिंह पूनियां, विवेक उपाध्याय, राजीव अग्रवाल, गोविंद शरण, संजीव आंधीवाल, गांविंद राज चतुर्वेदी, रिषी कौशिक, विजेन्द्र कांत पाठक, मुन्ना लाल शर्मा, हरीशंकर शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, कैलाश चंद्र भूमिधर सिद्दीकी, ठा. अशोक सिंह, नेत्रपाल सिंह, डा. एम खां, शमीम सिद्दीकी, रमा देवी, सुनीता, रिंकू शर्मा, बाबूलाल शर्मा, करोड़ी सिंह, धीरेन्द्र यादव, शोहिव, धर्मेन्द्र सोलंकी, चैधरी मधुसूदन सिंह, आरिफ,आदि मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने