सासनी- इनरब्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनरतले आगरा अलीगढ़ रोड स्थित के.एल. जैन इंटर कालेज के निकट प्रकाश एकाडमी में दूसरे दिन छह सौ बच्चों का किया नेत्र परीक्षण

हाथरस/सासनी। इनरब्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनरतले आगरा अलीगढ़ रोड स्थित के.एल. जैन इंटर कालेज के निकट प्रकाश एकाडमी में एजीबी हॉस्पीटल चिकित्सकों द्वारा निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें क्लब द्वारा उचित दवाएं वितरित की गईं।

बता दें कि निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्षा प्रज्ञा वाष्र्णेय व सचिव पूजा वाष्र्णेय ने संयुक्त रुप से गुरुवार को किया था। जिसमें पहले दिन विद्यालय के सौ बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था। जिसमें बच्चों को आखों की देखभाल तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और दवाएं दी गई थी।  दूसरे दिन भी डा. राजेश गौतम एवं डा. मंजूर तथा टीम ने विद्यालय के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें सौ बच्चों का नेत्र परीक्षण कर तथा बच्चों में होने वाली सामान्यतरू निकट दृष्टि, दूर दृष्टि, भैंगापन या मास पेशियों की कमजोरी के कारण बच्चों के सिर में दर्द एवं आदि बातों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को पोष्टिक आहार और पढ़ाई करने का सही तरीका बताया गया। क्लब अध्यक्षा श्रीमती वाष्र्णेय ने क्लब की महिलाओं के साथ चिकित्सकों की टीम को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जो बच्चे परीक्षण को रह गये हैं उनका परीक्षण शनिवार को कराया जाएगा। यदि संभव नहीं हुआ तो चुनाव बाद फिर से शिविर लगाकर बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। शिविर में मुख्य रुप से डा. अमित बंसल, डा. रीना बंसल, क्लब की ओर से स्वेता सिंह, यश अग्रवाल, नामिता अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, अनामिका जैन, राधा वाष्र्णेय, रश्मि वाष्र्णेय, रिंकी जादौन, सुमन गुप्ता, कनिका वाष्र्णेय, पारुल अग्रवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने