हाथरस- जरूरतमंदों को लाभ पहुॅचाने के लिये सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश, कलक्टेट में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

हाथरस । सांसद राजेश दिवाकर ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जिले के जरूरतमंद लोगों को पहुॅचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालोें में तैनात चिकित्सकों का तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास सुनिश्चित कराते हुए नियमित रूप से चैकिंग कराई जाये।
        गुरूवार को कलक्टेट में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सासंद ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पीसीपीएनडभ्टी कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, परिवार कल्या कार्यक्रम, एचएमआईएस,एचबीएनसी कार्यक्रम तथा संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए स्थिति में सुधार लाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को कडे निर्देश दिये और कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराई जायें। बैठक में विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जनप्रतिनिधि राजपाल सिंह दिशवार, सुमंत किशोर, मुकेश पौरूष आदि ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में क्षेत्रीय समस्याओं की चर्चा करते हुए शासन की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सुविधाजनक ढंग से जनसामान्य को पहुॅचाने पर जोर दिया। सीएमओ डा0 रामवीर सिंह ने बताया कि सिकन्दराराव में अगले माह ट्रामा सेंटर आरंभ हो जायेगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद, सिकन्दराराऊ, सहपऊ, महौ, मुरसान, हसायन एवं सासनी में अल्ट्रासाउण्ड मशीनों की स्थापना, जिले में सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, फिजिशियन, सर्जन, आई सर्जन, ब्लाक स्तर पर एमओआईसी के रिक्त पदों के बारे में सांसद का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि उपलब्ध संसाधनों से स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, चिकित्सक एवं पैरा मैडिकल स्टाफ जनप्रतिनिधियों के निर्देशों के अनुरूप जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। बैठक में सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला,सीएमएस डा0 आईवी सिंह,डा0श्रीमती मंजूलता अग्रवाल,एसीएमओ डा0संतोष
कुमार,डा0 बिजेन्द्र सिंह,डा0डीके अग्रवाल,सभी एमओआईसी, अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने