हाथरस/सिकन्दराराव- अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर आयोजित समारोह में विशाल जनसमुदाय को डिप्टी सीएम मौर्य ने किया संबोधित, प्रदेश में अब गुंडों की गुंडई तथा माफियाओं की माफियागिरी नही चलने दी जाएगी- केशव प्रसाद मौर्या

हाथरस/सिकन्दराराव (संदीप पुण्ढ़ीर)। केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों तक भेजी जाने वाली योजनाएँ  उन तक नहीं पहुंच पाती थीं क्योंकि केंद्र की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार सहायक होती है। परंतु पिछली सरकारें सहायक बनने की बजाय वैरीयर बनकर अबरोध खड़ा करने का कार्य कर रही थी। जिससे गरीबों तथा जरूरतमंदों तक पहुंचने वाली योजनाओं का लाभ उन तक नही पहुंच पा रहा था। जिन लोगों ने गरीबों का हक लूटने का कार्य किया है उन लोगों से गरीबों का लूटा गया हक वापस छीनकर जरूरतमंदों तक पहुंचने का कार्य मोदी जी और योगी जी की सरकार करेगी। प्रदेश में अब गुंडों की गुंडई तथा माफियाओं की माफियागिरी नही चलने दी जाएगी।
  उक्त बातें सिकन्दराराव क्रीडा स्थल के मैदान में अहिल्याबाई होल्कर जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रशाद मोर्य ने कहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के छवि चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके हुआ।
    सिकन्दराराऊ में श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक माता महारानी अहिल्या बाई होल्कर जी की 292 वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में लोक माता को श्रृद्धापूर्वक नमन किया और कहा कि लोक माता देश के 125 करोड लोगों की आस्था का प्रतीक का केन्द्र रही हैं। उन्होंने कहा कि जन कल्याण, गरीबों के हित के कार्यो में लोक माता का उल्लेखनीय योगदान रहा है जो किसी भी शासन के लिये प्रेरणा का श्रोत हो सकता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद गृहण किया तो आपको याद होगा उन्होंने कहा था कि न खाऊंगा, और न खाने दूंगा। लेकिन जिन लोगों ने गरीबों का हक खाया उन्हें मोदी जी की तीसरी लाइन से बहुत बड़ी परेशानी हो गयी। अब बो कह रहे हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। यहां तक तो ठीक था। परंतु सालों से जो गरीवों का हक खाया उसे भी निकाल लूंगा, यह तो मोदी जी ने नही कहा था। गरीबों के छीने हुए हक को बाहर निकालने का जो प्रयास मोदी जी ने नोटबंदी के माध्यम से किया था आज उसका प्रभाव आप सब देख रहे हैं। उनकी सरकार 15 साल से जनता के हकों को लूटने वालों को बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने भ्रष्टाचार और अपने विरोधी दलों सपा -बसपा तथा कांग्रेस के बीच गहरा सम्बन्ध बताया है। साथ ही कहा है कि जिन्होंने जनता के हकों को लूटकर अपार सम्पदा पैदा की है उनकी जाँच के सरकार के कदम से अब उनमे बेचैनी है। खाद्यान योजना के अंतर्गत पिछली सरकार में जारी राशन कार्डों की अब हो रही जाँच में सूबे के डिप्टी सीएम ने बड़ा घपला पकड़े जाने की बात कही है। उनका कहना है कि पिछली सरकार ने गरीबों के हक़ पर डाका डाला और जिन्हें जरुरत नहीं थी उन्हें कार्ड दे दिए थे। डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 46 लाख सीमांत किसानों का 1 लाख रुपये तक का फसली कर्ज माफ करने का फैसला केबिनेट की पहली बैठक में लिया गया। 36 हजार करोड़ रुपया देश की किसी राज्य सरकार ने किसानों के हित में खर्च करने का कार्य किया तो वह उत्तर प्रदेश की सरकार है। यूपी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ऐन्टी रोमियो दल का गठन किया गया। जिससे हमारी बहिन बेटी निर्भय होकर बाहर निकल सके। हम चाहते हैं कि यूपी के अंदर विकास का एक नया चित्र दिखाई दे।  उन्होंने अपनी सरकार के ई -टेंडरिंग के निर्णय को विकास कार्यों में लूट तथा बेईमानी करने वालों को रोकने वाला वैरियर बताया। 15 जून तक सभी सड़कों के गड्ढामुक्त होने का भरोसा दिलाया नोटबंदी के केंद्र सरकार के निर्णय की प्रशंसा की और दो टूक कहा कि गरीबों के हक़ मोदीजी और योगीजी की सरकारें गरीबो तक पंहुचाने का काम करेंगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि मोदीजी की सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं में सूबे की पिछली सरकार ने अवरोध खड़ा किया था। श्री मौर्या ने विरोधी दलों पर करारे प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से सपा, बसपा और कांग्रेस का गहरा रिश्ता रहा है। जिसके चलते इन्होंने जनता के हितों के अधिकारों को लूटकर अपार संपदा इकट्ठी की है। जब से केंद्र में मोदी जी की और प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है उनके अंदर बैचेनी पैदा हो गयी है। डिप्टी सीएम श्री मौर्या ने डीएम और स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितेषी सरकार है। यहां की मुआवजा और बिजली विभाग  सम्बन्धी जो भी समस्याएं हैं उन्हें यहां का प्रशासन शीघ्र हल करे। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को डिप्टी सीएम श्री मौर्य यह ने जानकारी भी दी कि बेटियों की ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की स्कीम का नाम उनकी सरकार ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा है। समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रौ0 एसपीाएस बघेल, सांसद राजेश दिवाकर तथा श्रीमती मधू बघेल ने
लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी को नमन किया और उनके आदर्श पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होने आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने देश के 12 हजार से अधिक मन्दिरों का जीर्णोद्धार कराया जिसकी बजह से उन्हें लोकमाता का खिताब हासिल हुआ।
        कार्यक्रम में विधायक हरिशंकर माहोर, बीरेन्द्र सिंह राणा, ममतेश शाक्य, रामवीर सिंह परमार, बनी सिंह बघेल, रवि बाबू बघेल,रामवीर बघेल,महावीर सिंह तथा बडी संख्या में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने उप मुख्यमंत्री को माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया।
        राजकीय हैलीकाप्टर द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नगर पालिका परिसर आगमन पर मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने