हाथरस/मुरसान- पत्रकार के साथ सिपाही ने गाली गलौज कर की अभ्रदता, पीडित पत्रकार ने एसपी से की शिकायत

हाथरस/मुरसान। प्रदेश की योगी सरकार पत्रकारों को कितना भी सम्मान दिलाने की बात करे और अधिकारियों और कर्मचारियों को पत्रकारों का सम्मान करने के लिए चाहे जितना निर्देशित करती रहे परन्तु हकीकत में यूपी के अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों का उनके उपर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला हाथरस के मुरसान क्षेत्र का हैं। यहां एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ एक पुलिस कर्मी ने गाली गलौज करते हुये अभ्रदता कर डाली। जिसकी शिकायत पीडित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक हाथरस से की है। पीडित पत्रकार बृजमोहन ठेनुआ ने एसपी को दिये शिकायत पत्र में कहा है कि वह समाचार संकलन के लिए मथुरा रोड पर राधिका ढावा के पास गया हुआ था उसने अपनी बाइक सडक किनारे लगाकर वह कवरेज के लिए जैसे ही चलने लगा तो वहां पर मौजूद सिपाही दुर्गेश कुमार ने उसे बुलाया और कहा कि यहां से बाइक हटा ले इस पर जब पत्रकार ने रिपोर्टिंग हेतु आवश्यक कार्य से जाना बताया तो सिपाही दुर्गेश कुमार आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुये पत्रकार से अभ्रदता करने लगा। पीडित पत्रकार ने आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु एसपी हाथरस को लिखित रूप में शिकायत पत्र दिया है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने