हाथरस- आर्शीवाद पेट्रोल पम्प पर आपूर्ति टीम ने मारा छापा

हाथरस।  पेट्रोल पम्पों पर तेल की खेल व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर
एसडीएम के खुलासे के बाद शासन के आदेश पर पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी के
क्रम में प्रशासन व आपूर्ति विभाग की छापेमारी जारी है तथा आपूर्ति विभाग
की टीम ने आज अलीगढ़ रोड पर गांव रूहेरी के पास स्थित आर्शीवाद फ्यूल
पाॅइन्ट पर छापा मारकर चैकिंग की गई। पुराना बर्फ खाना निवासी पवन कुमार
शर्मा की गांव रूहेरी पर आर्शीवाद फ्यूल पाॅइन्ट के नाम से पेट्रोल पम्प
है। जिस पर आज आपूर्ति विभाग की टीम के एआरओ, बांट माप निरीक्षक अनुरूद्ध
कुमार, सैल्स आॅफीसर तरन अग्रवाल, फिटर आदि ने छापा मारकर पेट्रोल पम्प
पर लगे 4 नोजलों को चैक किया गया। टीम ने मशीनों को खुलवाकर चिप आदि लगे
होने की भी चैकिंग  की गई। टीम के छापामार कार्यवाही से पेट्रोल पम्प
संचालकों में भारी  खलबली मची हुई है।
छापामार टीम को आर्शीवाद फ्यूल पाॅइन्ट पेट्रोल पम्प पर कोई गड़बड़ी या चिप
आदि की शिकायत नहीं मिली तथा टीम को तेल देने की माप आदि भी ठीक मिली।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने