हाथरस- पहली बार जिले के दौरे पर आये प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री बोले, पूरी पारदर्शिता से मिले योजनाओं का लाभ- उपेन्द्र तिवारी

हाथरस। विकास कार्य गांव गरीब, किसान, मजदूर व असहायों के घर तक पहुंचे तथा पिछली सरकारों ने जो काम 15 सालों में नहीं किया उन्हें योगी सरकार डेढ साल में करके दिखायेगी तथा जनता ने केन्द्र में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाये हैं तथा जनता को परेशानी न हो और जो भी अपेक्षायें की हैं वह सभी कार्य होंगे।
उक्त बातें आज अलीगढ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहीं। मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रीगणों को अलग-अलग जिले का प्रभार सौंपा है तथा वह आज विकास कार्यों की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछली सरकारें 15 सालों में नहीं कर पायीं उन्हें योगी सरकार डेढ साल में पूरा करके दिखायेगी तथा पिछली सरकारों ने प्रदेश को जमकर लूटा था।
सहकारिता मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज बागला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मरीजों ने बाहर से दवायें मंगाने की शिकायत की जबकि उक्त दवायें अस्पताल में उपलब्ध हैं जिसके लिये सीएमएस को आदेशित किया गया है कि वह जांच कराकर रिपोर्ट दें कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया महिला रूबी 3 घण्टे से अस्पताल में तडप रही थी और एक्सरे टैक्नीशियन नदारद था जिसको तत्काल प्रभाव से सस्पेण्ड किये जाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गांव गरीब, किसान, मजदूर व असहायों को योजनाओं का लाभ मिले तथा जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री व योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया है। सभी योजनायें पूरी पारदर्शिता से दरवाजे तक पहुंचे और जनता को कोई परेशानी न हो।
प्रेसवार्ता में मंत्री तिवारी ने बताया कि थाना हाथरस गेट में एसओ एसी लगाकर बैठे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने यहां से एसी हटवा दिया है तो ऐसे में एसओ कैसे काम व भाग दौड कर पायेंगे? सिंचाई विभाग कार्यालय की हालत है तथा घर का काम घर पर व आॅफिस का आॅफिस में ही हो। उन्होंने कहा कि अभी डीएम-एसपी नये हैं लेकिन सरकार की मंशा के अनुरूप ही सभी कार्य होंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र से पैसा मंजूर हो चुका है तथा इस दौरान सांसद राजेश दिवाकर ने मंत्री श्री तिवारी को कार्य योजना का प्रारूप सौंपा तथा साथ मौजूद सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि पुल का अभी ई.एन.सी. में प्रस्ताव है वह उसको शीघ्र ही वहां से मुख्यमंत्री तक भिजवाकर पैसा मंजूर करायेंगे। मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश को जमकर लूटा गया।
प्रेसवार्ता से पूर्व सहकारिता मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस आगमन पर उनका फूलों का बुके देकर स्वागत सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर व वीरेन्द्र सिंह राना, डीएम अमित कुमार सिंह, एसपी घुले सुशील चन्द्रभान, एडीएम ए.एच. कर्नी, सीडीओ जादेव अख्तर जैदी, एसडीएम सदर राकेश गुप्ता, सीओ सिटी आर.के. गौतम आदि द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, डा. उमाशंकर शर्मा लाॅर्ड, सत्यपाल सिंह मदनावत, कप्तान सिंह ठैंनुआ, कृष्णा तौमर, ब्रजेश शुक्ला, रामवीर सिंह भैयाजी, प्रभासिंह, अखिलेश गुप्ता, नन्दनी देवी, चै. रामकुमार वर्मा, धीरेन्द्र सिंह चैहान, मुकेश पौरूष, दिलीप पोद्दार, मोरमुकुट गुप्ता, चै. चन्द्रवीर सिंह, प्रीति चैधरी, सुरेन्द्र पुण्ढीर, भगवानदास माहौर, डा. लक्ष्मीनारायन, विवेक गुप्ता, यतेन्द्र वाष्र्णेय, विवेक वाष्र्णेय, गौरव आर्य, संजय सक्सैना, विशाल गुप्ता, अमन जैन, नारायनलाल, भास्कर सिंह, अविनाश तिवारी, टरमेश सिंह एड., अशोक गोला, राकेश शर्मा अनाडी, मोनू राना, नवीन शर्मा, नैहनू पंडित, महावीर तिवारी, ब्रजेश चैहान, रामू माहेश्वरी, विपुल सिंघानिया, विनोद चैधरी, मोहन पंडित, सुनीत आर्य आदि तमाम भाजपाई मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने