हाथरस/सिकन्दराराव- मध्य प्रदेश के मदसौर में पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत पर किसान यूनियन ने प्रगट किया आक्रोश

हाथरस/सिकन्दराराव।  मध्य प्रदेश के मदसौर में आन्दोलन करते किसानों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 6 किसानों की मौत पर भारतीय किसान यूनियन ने भारी आक्रोश प्रगट किया है और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पुलिस फायरिंग में मारे गये किसानों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही, महाराष्ट्र में आन्दोलनरत किसानों के साथ सम्मानजनक समझौता कर उनकी मांगे पूरी की जायें, किसानों को उसकी उपज का वाजिब दाम मिले तथा उ.प्र. सरकार द्वारा ऋण माफी में पारदर्शिता बरती जाये तथा 31 मार्च 2017 तक सभी ऋण माफ किये जायें। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष चै. मलखान सिंह, सत्यदेव पाठक, शैलेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, रामभरोसेलाल, ज्ञान सिंह, उदयवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, गंगा सिंह आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने