हाथरस- टैण्ट व्यापार एसोसियेशन द्वारा इलायची वाली धर्मशाला के प्रांगण में टैण्ट, लाइट, फूल व कैटर्स को जीएसटी के बारे में समझाया

हाथरस। टैण्ट व्यापार एसोसियेशन द्वारा जी एस टी संगोष्ठी अध्यक्ष प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में इलायची वाली धर्मशाला के विशाल प्रांगण में व्यवस्थित रूप से आयोजित की गयी।
संगोष्ठी का शुभारभ वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा रामदरवार के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात राम वंदना बालकिशन शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। संगोष्ठी में वाणिज्य कर के असिस्टैण्ट कमिश्नर राकेश शुक्ला, श्रीमती सीमा, असिस्टैण्ट कमिश्नर व संदीप चन्द्रा असिस्टैण्ट कमिश्नर ने भी जी.एस.टी. पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। संगोष्ठी में नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता (वाणिज्य कर) आर.पी. अग्रवाल एडवोकेट ने भी इस टैक्स के बारे में जानकारी दी।
अन्त में संचालनकर्ता सचिव आर.सी. नरूला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसोसियेशन के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे। लाइट, फूल टैण्ट व कैटर्स, हलवाई इत्यादि कार्यक्रम की व्यवस्था में मदन गोपाल, गंगाशरन फूल वाले व अशोक का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने