हाथरस- सांसद राजेश दिवाकर ने लोकसभा में की पुराने हैवी वाहनों को बदलने की मांग

हाथरस। सांसद राजेश दिवाकर ने लोकसभा में भारत सरकार के सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय से पुराने वाहनों को बदले जाने के सम्बन्ध में जानकारी माँगते हुए पूछा  कि देश में इस समय पंद्रह वर्षो से पुरानी बसों व ट्रको की कुल संख्या कितनी है तथा सरकार ने इनको परिवर्तित करने के लिए कोई योजना तैयार की है तथा सरकार ने भारत स्टेज पूर्व वाहनों को स्वेच्छा के स्थान पर अनिवार्य रूप से कबाड़ में तब्दील करने हेतु क्या कदम उठाये हैं।
उत्तर में सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री राधाकृष्णन ने बताया कि देश में 17 जुलाई 2017 तक की स्थिति के अनुसार पंद्रह वर्ष से अधिक पुराने कुल 38,34,038 मीडियम व हेवी ड्यूटी वहां (ट्रक व बसें) हैं। सरकार द्वारा 26 मई 2016 को मंत्रालय की साईट पर स्वैच्छिक वाहन बड़ा आधुनिकीकरण कार्यक्रम पर एक सकल्पना नोट हितधारकों की टिप्पणी हेतु अपलोड किया था जिसमें पुराने मीडियम व हैवी ड्यूटी वाणिज्यिक वाहनों को निकलना शामिल है तथा मंत्रिमंडल के विचारार्थ एक नोट तैयार किया जा रहा है जो सम्बंधित हिट धारकों के साथ यथोचित परामर्श करने के बाद इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने