फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की कार्यवाही, भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी माल सहित एक व्यक्ति गिरफतार

हाथरस। हाथरस गेट थाना पुलिस ने सीओ हाथरस के निर्देशन में एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर पर बड़ी कार्यवाही की है। नवल नगर स्तिथ संस्कार टेलीशॉपिंग नामक कॉल सेंटर पर छापेमारी मेंलाखो का ब्रांडेड कंपनियों का फर्जी माल बरामद किया है। साथ ही लिए एक व्यक्ति  को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

   हाथरस में सैकड़ो फर्जी टेलीशॉपिंग कम्पनियो का जाल बिछा हुआ है जो पूरे भारत के भोले भाले लोगो को ठगने का काम करती है। ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट सामान या रददी मैगजीन या अन्य कबाड़ा भेज देती है। इस बात की जानकारी पुलिस विभाग से लेकर जिला प्रसाशन के आलाधिकारियों को भी उसके बाद भी इन पर कोई अंकुश लगाने की कोशिस नही की जा रही है। हाथरस डाकघर से रोज हजारों की संख्या में पार्सल बुक होते है और इतनी ही संख्या में वापिस भी आते है। इन फर्जी टेलीशॉपिंग कम्पनियो के पार्सलों की वजह से पिछले कुछ वर्षों में हाथरस डाकघर पार्सल बुकिंग में देश में दूसरे नंबर पर और प्रदेश में पहले स्थान पर आ गया है। कभी इन पार्सलों को खोल कर नही देखा जाता है किसी को नहीं मालूम होता है की इनमे जा क्या रहा है। इनमे कुछ भी संदिग्ध सामान हो सकता है। खास बात यह है की डाकघर के ठीक सामने हाथरस कोतवाली भी है। पुलिस भी तब ही कार्यवाही करती है जब किसी फर्जी टेलीशॉपिंग कम्पनि की शिकायत होती है। इस कॉल सेंटर पर भी कार्यवाही मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर फिरोजाबाद के व्यक्ति द्वारा अपने साथ संस्कार टेलीशॉपिंग के द्वारा की गई ठगी की शिकायत के बाद ही हुयी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने