दुकान पर अवैध कब्जे की शिकायत पर विकलांगों पर हमला, मारपीट

हाथरस। जलेसर रोड पर एक दुकान पर अवैध कब्जा करने के प्रयासों की एक विकलांग महिला द्वारा शिकायत करने पर नामजदों ने विकलांग महिला व उसके विकलांग साथियों पर हमला बोल दिया और मारपीट कर जहां घायल कर दिया वहीं उन्हें विकलांग सूचक शब्द पर विकलांगता पर उपहास किया।
कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने हेतु दी तहरीर में दिव्यांग श्रीमती राजबाला पुत्री विशम्भर सिंह निवासीगण तुरसैन हाल निवासी वीरेश मैमोरियल एकेडमी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जलेसर अड्डा स्थित एक दुकान पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने के प्रयासों की शिकायत लोकायुक्त से की थी तथा जांच करने जांच अधिकारी ने उसे मौके पर बुला लिया तो उसके दिव्यांग जन संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश उपाध्याय भी वहां पर आ गये और नामजदों ने उन दोनों पर हमला बोल दिया तथा मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही उसके साथ अश्लील हरकतें की तथा विकलांगता का उपहास किया। सूचना पाकर आकर अध्यक्ष डा. एम.एल. रावत पर भी उक्त हमलावर हो गये। पीडिता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कडी कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने