शादी के 2 दिन वाद जेवर और नगदी लेकर दुल्हन फरार

  • 2 दिन पूर्व हुई थी व्यक्ति की शादी
  • ठग के साथ दुल्हन नगदी व जेवर लेकर हुई फरार
  • भाजपा नेता है पीडित व्यक्ति
  • पीडित व्यक्ति ने थाने मे दी तहरीर
  • थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गाँन नगला अलगर्जी की घटना।

हाथरस। हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी के रहने वाले  भाजपा नेता एक दलाल में चक्कर में आकर पचास हजार रुपये ओर जेवरात गवा बैठा। दो दिन पहले दलाल ने भाजपा नेता की उसके घर में ही पहली पत्नी के सामने 22 साल की एक युवती से शादी करायी,क्योंकि भाजपा नेता ही पहली शादी को बीस साल हो चुके है,लेकिन कोई संतान नहीं है। इसलिए पत्नी भी दूसरी शादी को राजी हो गयी,परन्तु शुक्रवार की सुबह दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गयी।

शहर के नगला अलगर्जी निवासी भाजपा नेता बलवीर सिंह भाजपा लहरा मंडल के मीडिया प्रभारी है। उनकी शादी को तकरीबन बीस साल हो चुके है। उनके कोई संतान नहीं है। इसलिए दो दिन पहले मधुगढ़ी का एक दलाल पड़ोसी के माध्यम से भाजपा नेता बलवीर सिंह के घर पहुंच गया। दलाल ने कहा कि वह दूसरी शादी करा देगा। उसकी मौसी की बेटी अविवाहित है। इसके बदले में दलाल ने पचास हजार रुपये भाजपा नेता से ले ली। 17 जनवरी को दलाल एक 22 साल की युवती को लेकर उसके घर आ गया। घर के अंदर ही पड़ोसी और पहली पत्नी की मौजूदगी में दलाल ने जयमाला की रस्म करायी। भाजपा नेता और नई नवेली दुल्हन को कुर्सी पर बिठाकर आशीर्वाद दिया। भाजपा नेता की पहली पत्नी को लगा कि अब उसका वंश चल जाएगा। इसलिए शादी की रस्म होने के बाद दलाल अपने पैसे लेकर चला गया और युवती को घर पर ही छोड़ गया। भाजपा नेता की पहली पत्नी ने अपनी सौतन को सोने का मंगल सूत्र,सोने के कुण्डल,पाजेब सबकुछ दे दिया। दो दिन तक वह बड़े आराम से घर में रही,लेकिन शुक्रवार की सुबह होते ही दलाल भाजपा नेता के घर के बाहर गाड़ी लेकर खड़ा हो गया। इतने में दुल्हन आयी और बैठकर भाग निकली। अब भाजपा नेता परेशान है। दोपहर को वह अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली हाथरस गेट आया और तहरीर दे दी। इतना ही इस शादी में गली मोहल्ले के लोग भी शामिल हुए। कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति शिकायत करने के लिए आया था। उससे तहरीर देने के लिए कहा गया है। उसके बाद जांच पड़ताल की जाएगी। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने