फिल्म पद्मावत को पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग

हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग की है कि फिल्म पद्मावती का निर्माण संजय लीला भंसाली द्वारा इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से घूमर नृत्य दिखाते हुये दर्शाया गया है। क्योंकि संजय लीला भंसाली ने समाज के करोड़ों लोगों के चरित्र और हिन्दुत्व की भावनाओं को कलंकित करने का कार्य किया है। यदि रानी  पद्मावती का चरित्र सही नहीं होता तो उन्हें समाज की 16 हजार स्त्रियों के साथ जौहर करने की व अग्निकुन्ड में जान देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इतिहास साक्षी है कि क्षत्रियों ने हमेशा निर्बल, असहाय और गरीबों के स्वाभिमान की रक्षा करने का कार्य किया है। आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न संगठनों द्वारा फिल्म पद्मावती का पूरे रोष के साथ विरोध किया जा रहा है। संजय लीला भंसाली द्वारा सेंसर बोर्ड से मिलकर फिल्म पद्मावत को पास करा लिया गया है।
जिलाध्यक्ष ने पत्र में प्रधानमंत्री से मांग की है कि समाज के करोड़ों लोगों और हिन्दुत्व की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये जनहित  में इस रोष और विरोध को समाप्त करने के लिये तत्काल प्रभाव से फिल्म पद्मावत को सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रतिबंधित किया जाये।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने