सिकन्दराराव में मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा शिविर का आयोजन 24 अप्रेल को

हाथरस । उप जिलाधिकारी सिकन्दराराव ने बताया है कि तहसील सिकन्दराराव जनपद-हाथरस के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 24 अप्रेल मगलवार को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व कोड नियमावली 2018 के अनुसार 0.2 हे0 से 2.00 हे0 तक रूपयें 2000/-प्रति एकड लगान के आधार पर राजस्व कोड की परीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। जिसके तहत मनोरा, जरैरा, लिंहा आलमपुर, बाजीदपुर, बरसौली, मलामई इस्माइलपुर, बस्तोई, नारई, अगसौली, गन्थरी शाहपुर, बसई वावस, मीरपुर, नवीपुर, फिरोजपुर, पोरा, श्रीनगर, टीकरी खुर्द, छौकरा, डन्डेसरी, नगला बरी पट्टी देवरी, जिरौली कलों व खुर्द, सिचावली कदीम, मथुरापुर, अगरापुर, अगराना जरारा, पाइन्दपुर, विलार, सुजाबलपुर, मिसीमिर्जापुर तथा गंगापुरग्रामों के तालाबों/अवशेष तालाबों का पट्टा आवंटन किया जायेगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने