पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 2011 से चल रहा था फरार

हाथरस (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। सदर कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश की घेरावन्दी कर उसे गिरफतार कर लिया है। पकडा गया शातिर बदमाश 2011 से फरार चल रहा था। पुलिस ने शतिर बदमाश को उस समय घेरा बंदी कर पकड़ लिया जब बह किसी बारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा था। पुलिस के मुताबिक बदमाश ने पुलिस को देखते ही उनपर गोली चला दी ,बदले में पुलिस ने फायरिंग कर उसे पकड़ा है। बदमाश के पास से एक अबैध हथियार भी बरामद किया गया है।
   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी के आगे गंदे नाले की पुलिया पर 25 हजार का इनामी अपराधी शातिर लुटेरा पूरण पुत्र कर्ण सिंह निवासी झिनवार थाना निधौली कला जनपद एटा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में साथियों के  इंतजार में खडा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस जसपाल सिंह पवांर पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे और अभियुक्त  की घेराबंदी की। जिस पर अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किए। जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए बामुश्किल अपने को बचाते हुए अभियुक्त की घेराबन्दी कर उसे 315 बोर के अबैध तमंचा  और दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये इनामी अपराधी पूरन सिंह ने अपने अपराधी साथी अशोक, मुकेश, राकेश, इंदल सिंह के साथ मिलकर 2 फरवरी 2011 को श्री मुकेश कुमार अग्रवाल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी लक्ष्मीनगर लाला का नगला थाना कोतवाली हाथरस के घर पर रात में घुसकर चोट पहुंचाकर 600000 नगद एवं 10 सोने की जंजीर, 3 गले की सेट, 15 अंगूठी सोने की, 8 सोने की चूड़ी, चांदी का सामान पायल आदि एवं मोबाइल लूट लिए थे। तभी से लगातार पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने