कोल्ड़ स्टोरेज में लगी आग से मचा हाहाकार

हाथरस/सासनी (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। कोतवाली सासनी क्षेत्र में विजयगढ़ रोड़ पर खण्डेलवाल चैकी के पीछे बने ओम सांई कोल्ड़ स्टोरेज में नोजर्मा दवा डालते समय हुयी स्पारकिंग से निकली चिंगारी से आग लग गयी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर सासनी हाथरस सादाबाद सहित आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार सासनी केतवाली क्षेत्र में ओम सांई कोल्ड़ स्टोरेज में नोजर्मा दवा ड़ालते समय मशीन से हुई स्पारकिंग से कोल्ड स्टोरेज में आग लग गयी। आग थर्माकोल ने पकड़ ली।  कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और आग को काबू में लाने में जुट गयी। कोल्ड स्टोरेज में डाली दवा और थर्माकोल से निकलने वाली गैस ने अन्दर जाने में बड़ी समस्या खड़ी कर दी, दमकल कर्मियों ने ऑक्सीजन गैस मार्क लगा अन्दर जा आग पर काबू पाया। कोल्ड स्वामी प्रेम पाल सिंह का कहना है कि कोल्ड में दवा डालते समय मशीन में हुयी स्पारकिंग से थर्माकोल में आग लग गयी। आग से कोल्ड में हुये नुकसान पर  प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आग पर काबू होने के बाद ही इसका आंकलन किया जा सकेगा कि इससे कोल्ड में कितना नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुटे सीओ अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गयी थी, और आग पर काबू पाने में जुट गयी। आग पर काबू पा लिया गया है पर अभी निकलने वाले धुंए से साफ नही हो पा रहा धुंआ खत्म होने के बाद ही पता चल सकेगा कि आग पूरी तरह खत्म हुयी है कि नहीं। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। थोड़ी भूल से अमोनिया गैस से बड़ी जनहानी हो सकती थी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने