ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने के सम्बन्ध में डीएम ने किया बैठक का आयोजन

हाथरस । जिलाधिकारी डा0 रमाशंकर मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 14 अपै्रल से 05 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की यह अभियान को निर्धारित तिथि मे शीर्ष प्राथमिकता पर समन्वय तथा अनुश्रवण कर सफल आयोजन करे।   
     परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला ने जनपद में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 अपै्रल 2018 से 05 मई 2018 की अवधि में प्रत्येक गांव में 14 अपै्रल को समाजिक न्याय दिवस, 18 अपै्रल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अपै्रल को उज्ज्वला दिवस, 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अपै्रल को ग्राम स्वराज दिवस,  30 अपै्रल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस तथा 05 मई 2018 को अजीविका दिवस मनाया जाना है। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर कुल 3387 गांव का चयन किया गया है। जिसमें सें जनपद के 48 गांव को सम्मलित किया गया है। इन 48 गांव में सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इन्द्रधनुष योजना पूरी तरह से लागू किया जायेगा।
       इसके अलावा जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आबादी वाले ग्राम को एवं प्रत्येक नगर पंचायत के ऐसे वार्ड को जिसमें सर्वाधिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की आबादी है, उसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं को दिनांक 14 अपै्रल से 05 मई 2018 की अवधि में प्रत्येक दशा में लागू किया जाना है। इन गांव में उक्त योजनाओं के अतिरिक्त स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैन्ड अप इण्डिया, पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सभी पात्र व्यक्तियों का लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करना है। उक्त ग्राम स्वराज अभियान के सफल आयोजन से सम्बन्धित समस्त कार्यक्रमों का अनुश्रवण प्रत्येक मण्डल के मण्डलायुक्त द्वारा किया जाएगा तथा प्रत्येक सप्ताह की रिपोर्ट अगले सोमवार को कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के ईमेल आईडी wpkkvuplko@gmail.com पर उपलब्ध करायी जाएगी।
        जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रमों के आयोजन में प्रत्येक स्तर के स्थानीय मा0 सांसद मा0 विधायक, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए ग्राम स्वराज अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होने कहा कि दिनांक 14 अपै्रल से 05 मई के मध्य होने वाले कार्यक्रमों के लिए सम्बन्धित विभाग नोडल विभाग के रूप में होगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रम की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है। उन्होने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मुख्य सचिव के द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में वीडियों कान्फ्रेसिंग की जानी है। अतः सभी अधिकारीगण इस कार्यक्रम की महत्ता को समझतें हुए अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वाहन करे। इसके अलावा अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे।
     उन्होने कहा कि जनपद के चयनित 48 गांव के लिए एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे उस गांव में सभी योजनाओं के लागू होने के लिए जिम्मेदार होगें। इसके अलावा यदि किसी भी प्रकार की हीला हवाली पायी जायेगी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझतें हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया जाना सुनिश्चित करेगें। इसके अलावा प्रत्येक कार्यालय में डा0 भीमराव अम्बेडकर की छवि चित्र लगाया जाना सुनिश्चित करें।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर, जिला अर्थ एव सख्यिकी अधिकारी देवेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन, जिला उद्यान अधिकारी गम पाल सिंह, सहित पीडब्लूडी, विद्युत, आरईडी, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने