पेपर गलत आने पर हसायन में कॉलेज के बाहर छात्र छात्राओं ने रोड जाम कर किया हंगामा

हाथरस/हसायन। थाना हसायन क्षेत्र में श्रीमती भूदेवी खुशालीराम महाविद्यालय में गुरूवार को सुबह की पाली में बीए तृतीय वर्ष का इंग्लिश एप्लाइड ग्रामर  का पेपर होना था। लेकिन छात्रो को एप्लाइड ग्रामर के स्थान पर कॉम्प्रिहेंसन स्किल का पेपर दिया गया। जिसे लेकर  छात्र छात्राये आक्रोशित होकर कॉलेज के गेट पर आ गए और नारे बाजी करने लगे। कुछ छात्र छात्राओं ने कुछ समय के लिए कॉलेज का गेट भी बंद कर दिया व रोड जाम किया। सूचना पर कोतवाली हसायन पुलिस मौके पर पहुँची। छात्र छात्राओं को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र पेपर रद्द कराने की मांग पर अडे रहे । उनका कहना था कि पेपर दुबारा होना चाहिये। वही प्रधानाचार्य हरेंद्र अग्निहोत्री का कहना है कि जो भी त्रुटि हुई है वह विश्वविद्यालय स्तर से हुई है। इसमें कॉलेज की कोई कमी नही है। इस सम्बंध में नोडल सेंटर प्रभारी व विश्वविद्यालय हेल्पलाइन पर सूचना दे दी गयी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने