एबीएसए कार्यालय के स्टोर रूम में हजारों किताबों में लगी आग

हाथरस/सासनी। कोतवाली सासनी क्षेत्र में सासनी बस स्टेण्ड के पास स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे बने एबीएसए कार्यालय के स्टोर रूम में अज्ञात कराणों के चलते आग लग गयी इस आग में हजारों कीताबे जल कर राख हो गयी। स्कूल प्रशासन इन किताबों को एबीएसए कार्यलय की बता रहा है तो एबीएसए कार्यालय कर्मचारी इन्हे पूर्वमाध्यमिक विद्यालय की बता रहे है। एबीएसए ने कैमरे के सामने आने से साफ इन्कार कर दिया।
    हाथरस जिले की सासनी बस स्टेण्ड़ के पास बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिषर में बने कमरे में हजारों किताबे रखी थी, इस रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। आग की सूचना सासनी अग्निशमन को पूर्व माध्यमिक प्रधान अध्यापक द्वारा दी गयी मगर किताब न बता कर उन्होने कचरे के ढ़ेर में आग लगाना बताया। वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि इस रूम में 2016 और 2017 की किताबे रखी हुयी थी। वहीं कोई भी शिक्षा अधिकारी  या प्रधान अध्यापक कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है। आग के कारणों को भी अज्ञात बताया जा रहा है। जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय व शिक्षा प्रशासन पर सवालिया निशान लगा देता है। हालाकी सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, विद्यालय के आस पास किताबों व परचून आदि की दुकान होने से दुकान स्वामी व वहां रहने वालों में डर अभी भी बना हुआ है। आग पर काबू पाने आये अधिकारी का कहना है कि उन्हे विद्यालय से सूचना मिली थी कि विद्यालय परिषर में कचरे में आग लगी है, जब यहां आ कर देखा तो किताबे जल रही थी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने