बागला कालेज में हुयी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की परिचय बैठक

हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी0जी0) कालेज, हाथरस में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली अध्ययन केन्द्र संख्या 27100 में प्दकनबजपवद डममजपदह (परिचय बैठक) प्रातः 10ः00 से 1ः00 बजे तक आहूत की गयी।
इग्नू के विद्यार्थियों को क्षेत्रीय निदेशक, डा0 एम0आर0 फैसल एवं निदेशक डा0 एम0 सफदरे आजम ने सम्बोधित किया। इग्नू विद्यार्थियों को पठन सामग्री, परीक्षा इत्यादि की समग्र जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
इस बैठक में प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र डा0 यू0पी0 सिंह ने क्षेत्रीय निदेशक को महाविद्यालय इग्नू केन्द्र की गतिविधियों से परिचय कराया एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों की समस्याओं पर व्यापक विमर्श हुआ।
परिचय बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा0 सुनन्दा महाजन, श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा0 एम0पी0 सिंह, डा0 साहब सिंह, डा0 रमा शर्मा, डा0 डी0के0 दीक्षित, श्री जी0 सिंह, श्री राजीव अग्रवाल, श्री यतीश नगाइच उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने