ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का किया गया आयोजन

हाथरस/सासनी। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन के0एल0जैन इण्टर कालेज सासनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने की। परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला ने बुके भेटकर उनका स्वागत किया।
   इसके उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी सासनी तथा अन्य लोगों ने मंच में उपस्थित विधायक सदर हरी शंकर माहौर, विधायक सिकन्द्राराव वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य, नोडल अधिकारी प्रेम शंकर दिनकर, राजन अग्रवाल तथा अन्य उपस्थित लोगों को बुके भेटकर  उनका स्वागत किया। तत्पश्चात बालिकाओं ने कौशल विकास योजना के बारे में नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
        जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक चलाया गया जिसका आज समापन है। उन्होने उपस्थित लोगों को जनधन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को चयनित गांव में पात्रों तक पहुचायें जाने के निर्देश दियें। उन्होने उपस्थित महिलाओं तथा ग्राम वासियों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आवाह्न किया। उन्हेाने कहा कि कौशल विकास मिशन के द्वारा जनपद के सभी युवा और बेरोजगार, नवजवान तथा अन्य व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त करें। उन्होने निर्देश दिया सभी अधिकारीगण सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करें। जिससे अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुच सकें।
     भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने सभी अधिकारी व पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न ग्रामों में आयोजन कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी वह बधाई के पात्र हैं। हमारे देश व प्रदेश सरकार की मंशा थी उसको साकार किया गया यह योजनाये किसी जाति विशेष की नही सभी वर्गो के लिये संचालित है  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयास से परिश्रम से लागू की गयी जो पिछली सरकारो ने नही किया वह हमारी सरकारो ने किया है आजीविका मिशन का जो लक्ष्य है उसको पूरा कराये और प्रशिक्षण देकर लोगो को रोजगार से जोड़ा जाय़े। कौशल विकास योजना में सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य किया जाय। हम सब का दायित्व है कि सब मिलकर कार्य करें तभी इन योजनाओं मे तेजी आयेगी।
      विधायक सदर हरी शंकर माहौर ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य है जो गांव में महिलायें है उनको स्वयं सहायता समूह का गठन कर स्वरोजगार से जोड़ा जाय। कौशल विकास पर कहा कि प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया जाय। महिलायें किसी काम मे पीछे नही है आगे आकर योजनाअेां का लाभ उठायें जिन्होने समूह का संचालन सही तरीके से किया है वह आज अपने कार्यो पर कामयाब होकर गरीबी की रेखा से आगे आयी हैं। मन में भाव व जाग्रत पैदा करना होगा तभी इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। जनपद के लिये हमारी सरकारे कई योजनाये संचालित की हैं। जिनका आप लोग लाभ लें। जिसके दौरान उन्होने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके द्वार पर आयी है। इन्द्रधनुष योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत गांव के गर्भवती महिलायों तथा बच्चों को मुफ्त में टीकाकरण किया जाता हैं जिससे कई बिमारियों से रोकथाम होती
      विधायक सिकन्दराराव वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है जो गांव के गरीब किसान, मजदूर, बेरोजगारों के लिये हमारी सरकारे ंिचंता कर रही है उसी में यह आजीविका मिशन व कौशल विकास योजनओ का संचालन किया जा रहा है। इन जन कल्याण कारी योजनओं का प्रचार प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके। हम सब का दायित्व है कि सब मिलकर कार्य करें तभी इन योजनाओं मे तेजी आयेगी।
     नोडल अधिकारी प्रेम शंकर दिनकर तथा राजन अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत उन्हेाने अब तक 48 गांवों का भ्रमण किया है। जिसमें उन्होने पाया कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया है। तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
      वित्तीय सलाहकार मदन मोहन सारस्वत कैनरा बैक ने जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा नीति हैं। जिसके तहत मात्र 12 रूपयें प्रति वर्ष की धनराशि जमा करने पर सुरक्षा की जाती है। जिसके लिए 18 वर्ष से 70 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गयी है।
        इसके उपरान्त विधायकगण, भाजपा अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय तथा अन्य लोगों ने कौशल विकास के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को ड्रेस तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। स्वयं सेवी समूहो को 50-50 हजार रूपयें के प्रमाण पत्र दिये गये। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। सौभाग्य योजना के तहत लागों को विद्युत कनेक्शन के प्रमाण पत्र प्रदान कियें गये। इसी क्रम में बैंकर्स के पदाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं अन्य लोगों को अच्छे कार्य के लियें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, एसडीएम सासनी अन्जुम बी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलापंचायत राज अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, डा0 धर्मवीर प्रजापति प्रदेश मंत्री, चैयर मैन सासनी लालता प्रसाद, राजेन्द्र तेवतिया, शतेन्द्र सिसौदिया, ब्लाक प्रमुख सासनी अर्जून सिंह सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एव जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने