जिलाधिकारी ने की गेहू क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक

हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने गेहू क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिलाधिकारी ने डिप्टीआरएमओं से गेहंू क्रय केन्द्रों को आवंटित की गयी धनराशि तथा बारदानें एवं डाटा फींिडंग के बारें में जानकारी ली। जिसमे डाटा फींिडग में अनियमितता मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने डिप्टीआरएमओं को निर्देश दिया कि गेंहूं क्रय कर रहें सभी क्रय केन्द्रों का विवरण प्रत्येक दिवस भारतीय खाद्य निगम के साॅफ्टवेअर पर अपलोड करायें और इसकी सूचना प्रतिदिन सायं उन्हे उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि किसानों का गेंहू हर हाल में खरीदा जाना हैं साथ ही उनका भुगतान ससमय से कराया जायें। जिससे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रत्तेक खरीद केन्द्रो पर बारदाने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी गेंहूं क्रय केन्द्रों से यदि किसानो के द्वारा पैसा वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वह अपने खरीद केन्द्रांे का नियमित रूप से भ्रमण करें। यह भी सुनिश्चित करे की केन्द्र प्रभारी तत्यपरता से किसानों का गेंहू खरीद करें। साथ ही सभी मण्डी स्थल पर स्थापित विभिन्न क्रय केन्द्रों पर किसानों को प्रेरित कर भेजें और उनके गेहूं की तुलाई आदि में सहयोग प्रदान करे। जिससे हम अपने निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके।
          अपरजिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान ने बैठक के दौरान कहा कि जिन एजेंसियों के क्रय केन्द्र बने है वह छाया, पानी, बैठने और किसानों के आराम करने की व्यवस्था करें ताकि कृषक को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने