विपरीत परिस्थतियों में रहें ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल बतायेंगे कर्नल सती

हाथरस। राजयोग के प्रयोग द्वारा विपरीत परिस्थितियों में कैसे ठण्डा-ठण्डा , कूल-कूल रहें यह सब बताने के लिए उदयपुर से कर्नल बी0सी0 सती रविवार को हाथरस में श्रीकृश्ण गौषाला पर आयोजित कार्यक्रम में बतायेंगे। यह जानकारी 1961 में गोवा को पुर्तगाल से आजाद कराने, 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध, 1962 में भारत व चीन का युद्ध तथा 1971 में भारत द्वारा बांग्लादेष मुक्ति युद्ध की विभीशिकाओं को अपनी आँखों से देख चुके बी0के0 कैप्टन अहसान सिंह एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी राजयोग केन्द्र की राजयोग षिक्षिका बी.के. षान्ता बहिन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
बी0के0 षान्ता बहिन ने बताया कि 6 मई को आनन्दपुरी सेवाकेन्द्र के वार्शिकोत्सव समारोह में भारतीय सेना में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे कर्नल बी0सी0 सती के आगमन पर  ‘‘कर्नल सती का पैगाम, आपके नाम’’ विशय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कर्नल बी0सी0 सती पिछले दो दषकों से अधिक समय से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की सिक्यूरिटी विंग द्वारा, एन0सी0ओ0, जे0सी0ओ0 तथा अधिकारियों के लिए तनावमुक्ति आदि विशयों पर व्याख्यान देते है। कष्मीर, कारगिल आदि में सेना के जूझने की दास्तान के बीच में तनाव पर नियंत्रण करने की दास्तान को कार्यक्रम में साझा करेंगे। कार्यक्रम का षुभारम्भ जनप्रतिनिधि, प्रषासनिक अधिकारियांे तथा समाजसेवी संगठनों द्वारा किया जायेगा। बी.के. षान्ता बहिन ने तनावमुक्ति कार्यक्रम का लाभ लेने का आव्हान किया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने