दीनदयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना में इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन आमंन्त्रित

हाथरस। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), एस0पी0सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास नि0 लि0 द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना में शहरी क्षेत्र जनपद हाथरस के इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन आमंन्त्रित किये जाते हैं, जिनमें लघु उद्योग, परचून दुकान, रेडीमेड गारमेंन्ट, पशुपालन आदि कार्यो के लिए ऋण दिए जातें हैं।
योजना में निम्न शर्तो के साथ आवेदन आमंत्रित किये जाते हैंः-
               प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो। (तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र अनिवार्य है।), किसी सरकारी/अर्द्ध सरकारी सेवा में कार्यरत न हो।, प्रार्थी जनपद हाथरस का मूल निवासी हो।, किसी सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालय से ऋण न लिया हो।, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो। (सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं, शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56,460/-रू0 से अधिक न हो।) उक्त योजना में परियोजना की लागत का 50 प्रतिशत अथवा 10,000.00रू0 (दस हजार रूपये) से अधिक का अनुदान देय नही हैं।
   उक्त योजना में ऋण लेने वाले व्यक्ति अपना आवेदन पत्र 10 जून, 2018 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में कक्ष संख्या 205, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास नि0 लि0, विकास भवन, मुरसान रोड़, हाथरस में जमा करा दे। प्रार्थना पत्र इस कार्यालय से प्राप्त किये जा सकतें है, इसकी जानकारी हेतु कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास नि0 लि0, विकास भवन, मुरसान रोड़, हाथरस से सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने