ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन कल

हाथरस/सासनी। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 5 मई 2018 को आजीविका एवं कौशल विकास दिवस प्रातः 10.00 बजे के0एल0 जैन इण्टर कालेज सासनी के हाॅल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मा0 सांसद, मा0 विधायक, जिला समन्वयक समस्त बैंक, जनपद स्तरीय अधिकारी तथा एन0आर0एल0एम0 योजना के अन्तर्गत गठित समूह के स्वरोजगारी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के प्रशिक्षार्थी एवं आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग करेंगें। कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागी उपस्थित होंगें।
   कार्यक्रम के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम को साकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने अधिकारी नामित कियें है। जिसके तहत  प्रधानाचार्य, के0एल0जैन इण्टर कालेज सासनी को दिनांक 05.05.2018 को के0एल0जैन इण्टर कालेज सासनी का हाॅल आवंटन हेतु, क्षेत्राधिकारी सासनी को पुलिस ट्रेफिक व्यवस्था तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु, श्री बृजेश राठौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस, 9410220900 को मेडिकल व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस/टीम को उपस्थित होने हेतु, श्रीमती शहनाज अंसारी जिला पंचायत राज अधिकारी हाथरस 7983194117 को सफाई व्यवस्था कराने हेतु, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सासनी को कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर तथा शौचालय वैन की उपलब्धता हेतु, श्री धनीराम शर्मा संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, सासनी को कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी, मेज, माइक एवं एन0आर0एल0एम0 के लाभार्थी हेतु सूक्ष्म स्वल्पाहार व्यवस्था कराने हेतु तथा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटो की व्यवस्था करेगें।
     इसके अलावा जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन हाथरस को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 70 प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों की उपस्थित कराने, प्रमाणपत्र वितरण कराने, नुक्कड नाटक का आयोजन एवं लाभार्थियों की सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था हेतु, निदेशक आरसेटी बिजाहरी सासनी को आरसेटी द्वारा 75 प्रषिशण प्राप्त युवक युवतियों को उपस्थित कर प्रमाण पत्र वितरण कराना हेतु एवं लाभार्थियों की सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के लाइव टेलीकास्ट दिखाने हेतु (टीबी/एल.सी.डी. प्रोजेक्ट, जनरेटर आदि की समुचित व्यवस्था कराना। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद हाथरस को एन0आर0एल0एन0 योजना के अन्गर्तत विकास खण्ड सासनी से गठित 18 समूहों के लाभार्थी, विकास खण्ड सि0राऊ से गठित 25 समूहों के लाभार्थी, विकास खण्ड सादाबाद से गठित 28 समूहों के लाभार्थी, विकास खण्ड हाथरस, सहपऊ मुरसान एवं हसायन से गठित 10-10 समूहों के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा सचिव की उपस्थित लाभार्थी सहित उपस्थित कराने हेतु। लाभार्थियों के आने व जाने हेतु एक अधिकारी को नामित करें, कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थियों के नाम का पंजीकरण करेंगें।
      अग्रणी जिला प्रबन्धक कैनरा बैंक बुर्जवाला कूआॅ हाथरस/वरिश्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावृत्त क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ रोड हाथरस को आजीविका एवं कौशल विकास दिवस में जनपद के बैंक शाखा प्रबन्धकों को प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से सूचित करने हेतु तथा एन0आर0एल0एम0 योजना के अन्तर्गत समूहों को सी0सी0एल0 स्वीकृत एवं आरसेटी तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को ऋण वितरण कराने के सम्बन्ध में तथा उप निदेशक, कृषि हाथरस, जिला कृषि अधिकारी, हाथरस, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हाथरस, मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस, जिला समाज कल्याण अधिकारी हाथरस, जिला पंचायत राज अधिकारी हाथरस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस एवं महिला थाना सासनी को आजीविका एवं कौशल विकास दिवस में आपके विभागों में भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं से उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक करने हेतु योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देना।
जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त आवंटित कार्य के अनुसार समय से समुचित व्यवस्था करते हुए दिनांक 05.05.2018 को आयोजित ’’आजीविका एवं कौशल विकास दिवस’’ को सफल बनाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त कार्य को अधिकारीगण अपनी देख-रेख में पूर्ण भी करायेंगें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने