एम0जी0 पाॅलीटैक्निक में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

हाथरस। एम0जी0 पाॅलीटैक्निक हाथरस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्दघाटन मा0 विधायक सिकन्दराराव वीरेन्द्र सिंह राणा के द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
     विधायक सिकन्दराराव वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा मंच पर 35 अभ्यार्थियों को आॅफर लेटर व 40 अभ्यार्थियों को कौशल विकास मिशन के टेªनिग सार्टिफिकेट प्रदान कियें गये। विधायक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में बेरोजगार अभ्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। तथा भविष्य में भी इस तरह के मेलों का आयोजन कर अधिक से अधिक कम्पनियों को जिले में आमंत्रित कर और अधिक बेरोजगार अभ्यार्थियों को नौकरी दिलानेें के लियें सम्बन्धित अधिकारियों से कहा।
    कार्यक्रम के अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी एस0के0 गुप्ता ने बताया है कि रोजगार मेले आयोजित होने के कारण सेवा योजना कार्यालय में आॅनलाइन पंजीकरण का बेरोजगार अभ्यार्थियों में के्रज बड रहा हैं। रोजगार मेले आयोजित करने की शासन ने बाध्यता कर दी है। जनपद हाथरस को इस वित्तीय वर्ष में 1200 अभ्यार्थियों को चयनित कराने का लक्ष्य दिया गया था। मेले का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बेहतरीन कम्पनियों को आंमत्रित कर बेरोजगार अभ्यार्थियों को आॅफर लेटर प्रदान कराना है। इन कम्पनियों द्वारा 8000 से 15000 हजार रूपयें प्रतिमाह वेतन दिया जाता हैं। कई परिवारों का भरण पोषण रोजगार मेले में मिली नौकरी से हो रहा है। विभाग द्वारा कैरियर काउसिंल्ग योजना भी बेरोजगार अभ्यर्थियों के हितार्थ काफी मदद गार साबित हो रही है। कौशल विकास योजना तथा आइ0टी0आई0 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को टेªनिंग दी जाती है।
     रोजगार मेले में कुल 15 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी कम्पनियों ने अभ्यार्थियों को अपनी अपनी कम्पनी के कार्य कलापों की जानकारी दी। जिसमें कुल 1064 बेरोजगार अभ्यार्थियों का साक्षत्कार करने के उपरान्त कुल 319 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें सेवा योजन कार्यालय से सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा 148, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा 137 तथा आई0टी0आई0 से सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा 34 बेरोजगार अभ्यार्थियों का चयन किया गया। साथ ही मेले में स्थापित स्वतः नियोजन हेतु खादी ग्राम उद्योग कैम्प मंे 38 बेरोजगार अभ्यार्थियों द्वारा जिज्ञासा प्रकट की गई। मेले का आयोजन जिला सेवा योजन अधिकारी श्री एस0के0 गुप्ता, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राजेश्वर सिंह जिला समन्वक कौशल विकास एवं प्रधानाचार्य एम0जी0 पाॅलीटैक्निक मुकेश कुमार के सौजन्य  से किया गया। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री डा0 देव चन्द्र गौड, संघ पदाधिकारी विनोद चैहान सयुक्त निदेशक कौशल विकास मिशन वीके विश्वकर्मा तथा सहायक निदेशक सेवा योजन अलीगढ़ मण्डल शिव राम शर्मा तथा अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बृजेश कुमार शर्मा, राहुल, विजय गोस्वामी तथा अन्य लोगो ने विशेष योगदान दिया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने