किसान मेला/कृशक जागरूकता गोश्ठी में लगाया गया व्यसन मुक्ति शिविर

हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने मण्डी समिति में आयोजित किसान मेला/कृशक जागरूकता गोष्ठी में कहा कि जैविक खेती के साथ योग का प्रयोग करने से होगा खेती में लाभ होगा।
   किसान मेला/कृशक जागरूकता गोश्ठी में  व्यसन मुक्ति शिविर लगाया गया एवं ग्राम्य सेवा प्रभाव की प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कमिश्नर अजय दीप सिंह ने रिबिन काट कर किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, अपर जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान भी उपस्थित थीं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने