घर घर में पडी बुखार पीडित मरीजों की चारपाई

हाथरस/हसायन। कस्बा हसायन व देहात क्षेत्र में मौसमी बायरल बुखार के साथ मलेरिया व दिमागी बुखार ने क्षेत्र के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है।बुखार के कारण क्षेत्र के हर गांव के गली मौहल्लों के घरों में चारपाई पडी हुई है।क्षेत्र में धान की फसल में जलभराव होने के कारण हर वर्ष की तरह इस बर्ष भी भयंकर बुखार का प्रकोप चल रहा है।मगर शासन से स्वास्थ्य बिभाग को अभी तक बुखार के प्रकोप के लिए सही मात्रा में दवा भी उपलब्ध न कराए जाने के कारण बुखार के प्रकोप पर रोक नही लग पा रही है।स्वास्थ बिभाग पहुंचने बाले बुखार के मरीजों को बुखार उतारने के लिए पैरासीटा मोल की गोली देकर बापिस घर भेज दिया जाता है।संसाधनो के अभाव में बुखार से पीडित मरीज हाथरस अलीगढ के हाॅसपीटलों में अपना उपचार कराने के लिए बाध्य होते जा रहे है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने