फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में आयोजित होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता के सम्बंध में हुयी बैठक

हाथरस। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान की अध्यक्षता में फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में तहसील स्तर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
   अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों के मध्य जागरूकता फैलाने हेतु तहसील स्तर पर विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। पेंटिंग प्रतियोगिता फसल अवशेष न जलाने विषयक रहेगी। पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन तहसील के किसी विद्यालय में किया जाय जिसका समय 03 घण्टे का होगा। यह प्रतियोगिता कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को प्रत्येक तहसील में आयोजित कराई जायेंगी।
    पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु ड्राइंग सीट कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी, लेकिन पेन्ट बु्रश इत्यादि सामग्री विद्यार्थियों द्वारा स्वयं लाई जायेगी। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रू0 10000.00 द्वितीय स्थान पाने वाले को रू0 7500.00 एवं तृतीय स्थान पाने वाले रू0 5000.00 का पुरस्कार कृषि विभाग द्वारा दिया जायेगा। पेंटिंग प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु तहसील स्तर पर विशेषज्ञ पैनल का गठन किया जाय, जिसमें कम से कम दो पेंटिंग के शिक्षक अनिवार्य रूप से होंगे। 01 अक्टूबर 2018 को ही पेंटिंग प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया जायेगा तथा 02 अक्टूबर 2018 को स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार की धनराशि छम्थ्ज्घ्तज्ळै के माध्यम से विजेता विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जायेगी। पेंटिंग प्रतियोगिता आरम्भ होने से पूर्व फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों यथा वातावरण प्रदूषित होना, मिट्टी के पोषक तत्वों की अत्यधिक क्षति होना मित्र कीटों का नष्ट होता तथा जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना आदि के सम्बन्ध में एवं फसल अवशेष प्रबन्धन से होने वाले लाभों से विद्यार्थियों का अवगत कराया जाय।
     उन्होने बताया है कि पेंटिंग प्रतियोगिता को सम्पादित कराये जाने हेतु सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित तहसील के विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि सम्बन्धित तहसील की समिति गठित की जाती है, जो तहसीलवार नामित नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुये दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करायेगी। तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। भूमि संरक्षण अधिकारी हाथरस मोबाइल न0 9140046512, को तहसील सिकन्दराराव, जिला उद्यान अधिकारी हाथरस मोबाइल न0 9719402532, को तहसील सासनी, जिला कृषि अधिकारी हाथरस मोबाइल न0 9457833099, को तहसील हाथरस तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी हाथरस मोबाइल न0 9411931426 को तहसील सादाबाद  के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने