झोलाछाप चिकित्सको के यहां मरीजों की लग रही भारी भीड

हाथरस/हसायन। कस्बा हसायन व देहात क्षेत्र में स्वास्थ्य बिभाग के अधिकारियों की झोलाछाप चिकित्सकों से तथाकथित सांठगांठ होने के कारण बुखार से पीडित मरीजों की झोलाछाप चिकित्सकों के यहां पर भरमार लगी हुई है।झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा कस्बा के प्राइबेट पैथोलौजी लैबो के सहारे तरह तरह की रिपोर्ट निकाले जाने पर चिकित्सक बिना परीक्षण किए ही दवा देने को मजबूर हो रहे है।स्वास्थ्य बिभाग के स्वास्थ्य केन्द्रो पर मरीज के इलाज की सुबिधा न होने कें कारण क्षेत्र के मरीज झोलाछाप चिकित्सकों पर इलाज कराने को मजबूर हो रहे है।बर्तमान में कस्बा के झोलाछाप चिकित्सकों के यहां पर बुखार के मरीजों की भरमार है।कस्बा के अन्टेªड चिकित्सकों के द्वारा रिपोर्ट के सहारे तमाम तरह के बुखार के मरीजों को इंजैक्शन व ड्रिप हर झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा मरीज को लगाई जा रही है।हालांकि स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा सभी झोलाछाप चिकित्सकों को रजिस्टेªशन स्लिप पकडा दिए जाने के दौरान साफ लिखा होता है कि कोई भी चिकित्सक मरीज को सिर्फ परामर्श के आधार पर परीक्षण करते हुए दवा लिख सकता है।मगर कस्बा व देहात क्षेत्र में स्वास्थ्य बिभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से झोलाछाप मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर चाॅंदी काटने पर लगे हुए है।अगर किसी झोलाछाप चिकित्सक पर उपचार कराते समय किसी मरीज की मौत हो जाती है।तो स्वास्थ्य बिभाग अपनी बिभाग के अधिकारियों की गर्दन बचाने के लिए संबधित झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही कर देते है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने