एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य शिक्षामंत्री ने किया प्रतिभाग

हाथरस। पी.बी.ए.एस. इण्टर कालेज में 03 दिवसीय चल रही 11वीं मण्डलीय युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में राज्य मंत्री बेसिक, माध्यमिक, उच्च प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप सिंह जी प्रतिभाग किया।
   माननीय राज्य मंत्री बेसिक, माध्यमिक, उच्च प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप सिंह जी, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, पी.बी.ए.एस. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राधे श्याम वाषर्णेय तथा अन्य लोगो ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त हर चरन दास इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। माननीय राज्य मंत्री जी ने प्रतिभागी टीमों के मार्चपास्ट को सलामी देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज, पी.बी.ए.एस. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य तथा अन्य उपस्थित लोगों ने मा0 मंत्री जी तथा भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव आर्य को बुके भेटकर उनका स्वागत किया।
    अतुल वर्मा ने बताया कि इस 11वीं मण्डलीय युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 में 147 बालिकाओं तथा 184 बालकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान 86 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर बालिका वर्ग में प्रियंका पुत्री श्री राजकुमार ने 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में खीरेश चैधरी अलीगढ़ ने 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में उमा तिवारी अलीगढ़ ने 400 मीटर दौड, 600 मीटर दौड़ तथा चक्का फेक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
    जूनियर बालक वर्ग में अरविन्द कुमार अलीगढ़ ने 800, 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में रवि कौशिक हाथरस ने 200, 400 तथा 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा सब जूनियर बालक वर्ग में अरूण कुमार एटा ने 100 मीटर दौड़, 100 मीटा बाधा दौड़ तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
    राज्य मंत्री जी इन सभी विजेता छात्रो को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्राॅफी प्रदान किया। साथ ही कार्यक्रम को सकुशल सम्मन्न कराने वाले सभी सहयोगियों को भी ट्राॅफी प्रदान की।
    राज्य मंत्री बेसिक, माध्यमिक, उच्च प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप सिंह ने सभी अधिकारियों, प्रधानाचार्यो तथा उपस्थित छात्रों का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि जनपद में इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास तीव्र गति से होता है तथा उनको अपनी प्रतिभा दिखानें का अवसर भी प्राप्त होता है। वह आगे चल कर देश एवं समाज का नाम रोशन करते है। उन्होने प्रतिभाग करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनको बधाई दी। वे इसी प्रकार जीवन में आगे बढते रहे। उन्होने कहा कि सभी लोगो को खेलो में प्रतिभाग करना चाहिये। खेलो मे जीतना हारना अलग बात है। परन्तु खेल में प्रतिभाग करने से प्रतियोगिता की भावना पनपती है। शिक्षा से मानसिक विकास होता है तो वही पर खेल तथा व्यायाम से शारीरिक विकास होता है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे बच्चे देश का भविष्य है। जो आगे चलकर देश, जिला तथा अपने गांव का नाम रोशन करेंगें।        कार्यक्रम के दैरान कन्या इण्टर काॅलेज, हर चरन दास इण्टर कालेज, सुरजो बाई इण्टर कालेज तथा आर सी गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उन्होने पी.बी.ए.एस. इण्टर कालेज हाथरस में माॅडल स्कूल गुतहरा को राजकीय इंटर कालेज घोषित किये जाने के शिलापट्ट का अनावरण किया। उन्होने प्रधानाचार्य को प्रसस्ती पत्र प्रदान किया।
    कार्यक्रम के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज, पी.बी.ए.एस. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य तथा अन्य उपस्थित लोगों ने मा0 मंत्री जी तथा भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव आर्य को प्रतीक चिन्ह भेट किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने