बैंक छोंटी क्लास के छात्रों का बिना पैन कार्ड नही खोल रही खाता, अभिभावक द्वारा बैंक के पाॅर्टल पर शिकायत किए जाने के बाद बैंक अधिकारियों ने खोला खाता

हाथरस/हसायन। कस्बा के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी क्षेत्र के इंटर कालेजों में छोटी कक्षाओं(6 से नौ तक) पढने बाले छात्र छात्राओं के खातें खोलने के लिए बैंक अधिकारी छात्रों के खातें खोलने के लिए छात्रों से पैन कार्ड की छायाप्रति की मांग किए पर छात्रों का बैंक खाता न खुलने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कस्बा के मौहल्ला किशन निवासी पप्पू बघेल सर्राफ का पुत्र अपना बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंक पहुंचा तो बैंक के अधिकारियों द्वारा उसका खाता बिना पैन कार्ड के खोलने से मना कर दिया गया। जब उक्त छात्र अपने पिता पप्पू बघेल सर्राफ के पास पहुंचा तो छात्र के पिता ने बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों की बैंक के पाॅर्टल पर खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए खाता न खोलने की शिकायत कर दी। बैंक के पाॅर्टल पर शिकायत होते ही बैंक अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक को खाता खोलने की बजह पूछी तो बैंक अधिकारियों में हडकंप मच गया। बैंक के शाखा प्रबंधक नरेश कुमार द्वारा तत्काल छात्र के पिता पप्पू बघेल सर्राफ से सम्पर्क कर अपनी शिकायत निस्तारण करने के लिए तत्काल ही बिना पैन कार्ड के खाता खोल दिया गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने