सवर्ण पिछड़ा एकता मंच ने एससी/एसटी एक्ट के बिरोध में भरी हुंकार

हाथरस/सिकन्दराराव। आज सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के तत्वाधान कासगंज रोड पर एससी/एसटी एक्ट के बिरोध में एक प्रेस वार्ता की गयी जिसमें सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के सस्थापक निशांत चैहान ने कहा की एससी/एसटी एक्ट से सवर्ण व पिछड़ों को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है जो भाजपा सरकार के नुमाइंदे यह कह रहे है कि एससी/एसटी एक्ट का दुष्प्रभाव नही पड़ेगा वो पहले अध्यादेश का अध्ययन करें। जो भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकाश की बात करती है बही केंद्र की भाजपा सरकार वोट बैंक की राजनीती के बसीभूत होकर देश की 78 प्रतिशत जनता के साथ धोका कर रही है। निशांत चैहान ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि एससी/एसटी एक्ट का समर्थन कर रहे है बो रास्ट्र व देश के हितैसी नही हो सकते। वो लोग जो जातिओं में बांटकर देश पर शासन करना चाहते है वो देश के हितैसी नही हो सकते। वो लोग सिर्फ देश को ग्रहयुद्ध की और लेजाना चाहते है। श्री चैहान ने कहा कि जो लोग एससी/एसटी एक्ट पर गिरफ्तारी नही होने देने की सवर्ण समाज को दुहाई दे रहे है वो भाजपा के लोग सवर्ण समाज को भ्रमित कर एससी/एसटी एक्ट के बिरोध में चल रहे बिशाल जनांदोलन को बिफल करना चाहते है। बरेली से आये अखिल भारतीय क्षत्रिय प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह राठौर ने कहा की देश में समान अधिकार समाज कानून लागू किया जाए। जिससे देश में पनप रहे जातीय संघर्ष को रोका जा सके। सभी राजनैतिक पार्टिया एससी/एसटी एक्ट पर मौन धारण किये हुए हैं।  जो देश के साथ एक बड़ा धोका है। कवि मुनि प्रताप सिशोदिया ने कहा की जो लोग सवर्णों व पिछडो के समाज को भ्रमित कर आंदोलन को निष्प्रभावी बनाना चाहते है ऐसे सवर्ण विधायक व सांसदों को चिन्हित कर बहिस्कार करना चाहिए। कवि अतुल चैहान ने सभी युवाओ से आह्वाहन करते समाज से एकजुट होकर एससी/एसटी एक्ट का बिरोध करने की अपील की। सभी ने अनिल राठौर का भव्य स्वागत किया। प्रेस वार्ता में अमरेंद्र पौरुष, नीरज चैधरी पुष्पेन्द्र पुण्ढ़ीर आदि लोग मोजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने