बाइक बोट कम्पनी के द्वारा एक सेमिनार का किया गया आयोजन

हाथरस। गोपाल धाम में बाइक वोट कंपनी द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में बाइक वोट कम्पनी के सीएमडी संजय भाटी मौजूद रहे। खचाखच भरे हाल में बाइक वोट को लेकर लोगों ने अपने अपने प्रश्न पूछे जिन्हें संजय भाटी ने अपने जबाब से संतुष्ट किया। इस अवसर पर संजय भाटी ने बताया कि बाईक बोट कम्पनी सामाजिक क्षेत्र में भी गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा के माध्यम से मदद करती रहती है। 28 अक्टूबर को नोएडा में बाइक बोट कम्पनी के द्वारा रक्तदान फॉर हिंदुस्तान के नाम से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस शिविर के माध्यम से गिनीश वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया जायेगा। शिविर में 62100 यूनिट रक्तदान किया जायेगा। गरीव दिव्यांगों को जल्द ही बाइक वोट कपंनी ई - ट्राई साइकिल का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर संजय भाटी ने बताया कि 45 दिन में कम्पनी द्वारा ई- बाइक को भी लांच किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कम्पनी से जुड़ कर अपनी आय को बढ़ाये। वह कंपनी के साथ बिना किसी डर के साथ जुड़े।कंपनी सरकारी नियमो के नियमानुसार कार्य कर रही है और सरकार के समस्त औपचारिकताओ  को पूर्ण करती है। कार्यक्रम का संचालन अरुण त्रिगुणायत ने किया। कार्यक्रम की  अद्यक्षता प. शिवसेवक शर्मा ने की। डॉ वरुण त्रिगुणायत ने  कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में ललतेश गुप्ता ,डॉ आर पी मिश्रा ,देवेंद्र शर्मा ,प्रदीप कुमार सिंह ,डॉ वरुण त्रिगुणायत ,अमित रावत ,जतिन कुलश्रेष्ठ ,दीलीप पाठक ,राजू शर्मा ,शरद माहेश्वरी , ओम जागर सिंह ,नितिन गर्ग , कुलदीप कुमार , सचिन भरद्वाज ,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने