मंदिर की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत

हाथरस/हसायन। क्षेत्र के गांव खिटौली में कुछ लोगो के द्वारा गांव की मंदिर की जमीन पर अबैध रूप से कब्जा कर लिए जाने व मंदिर की जमीन पर शौंचालय बनाए जाने की गांव के ही एक व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी होने का दावा करते हुए पुलिस अधिकारियों से मंदिर की जमीन पर कब्जा किए जाने बाले लोगो की शिकायत करते हुए कोतवाली के ही दो दारोगाओं के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने बाले आरोपियों से सांठगांठ होने की शिकायत की है।अंजुम शर्मा पुत्र देबीराम शर्मा निवासी खिटौली ने गांव के ही तीन लोगो को नामजद करते हुए कहा कि गांव के प्रचीन मंदिर की जगह पर अबैध रूप से कब्जा करते हुए नामजदों द्वारा शौंचालय बनवाया जा रहा है।जब अंजुम शर्मा ने कब्जा धारियों का बिरोध किया।तो उन्होने अंजुम शर्मा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर डाली थी।अंजुम शर्मा उक्त मंदिर का पुजारी भी बता रहा है।इस संबध में एसएचओं अबधेश कुमार का कहना है कि उक्त मंदिर के निकट खाली पडी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगो ने बैनामा करा लिया है।मंदिर की जमीन पर किसी भी तरह का कोई कब्जा नही किया जा रहा है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने