सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत विराट किसान मेला का किया गया आयोजन

       - जनपद के समस्त विकास खण्डों से लगभग 800 कृषकों द्वारा किया गया प्रतिभाग -       
हाथरस। कृषि उत्पादन मण्डी समिति, हाथरस पर अजय दीप सिंह, मण्डलायुक्त महोदय, अलीगढ मण्डल, अलीगढ की अध्यक्षता में सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत एक विराट किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से लगभग 800 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त किसान मेला में कृषकों को प्रदर्शित करने हेतु रोटावेटर, सोलर पम्प, सीड ड्रिल, ओसाई पंखा, चारा मशीन आदि रखे गये। इसके अतिरिक्त मेला में विभिन्न विभागों एवं कृषि से सम्बन्धित निवशों एवं रसायनों तथा जैविक उत्पादनों की प्राइवेट कम्पनियों द्वारा 25 स्टालें लगायी गयी जो किसानों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त महोदय द्वारा फीता काटकर एवं माॅ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर मेला का शुभारम्भ किया गया। मण्डलायुक्त महोदय के साथ-साथ श्रीमती रेखा एस0 चैहान, अपर जिलाधिकारी, हाथरस, श्री एस0पी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, हाथरस एवं जे0एस0राठौर, संयुक्त कृषि निदेशक, अलीगढ मण्डल, अलीगढ द्वारा समस्त स्टालें एवं कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का गहन निरीक्षण किया गया। उक्त मेला में जनपद के समस्त बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम0 द्वारा विभिन्न साधनों से जनपद के विकास खण्डों से कृषकों को उक्त मेला में भ्रमण कराया गया।
    मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि यह कृषि मेला नहीं कृषि कुम्भ प्रदर्शित हो रहा है, इस तरह के आयोजन कृशि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्श किसान हित में किये जाने चाहिए। कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह शीघ्र ही कृशकों की समस्याओं का समाधान करें।
     अपर जिलाधिकारी, हाथरस द्वारा किसान हित में जानकारी प्रदान की गयी। संयुक्त कृषि निदेषक, अलीगढ मण्डल, अलीगढ द्वारा उन्नतषील कृषि यंत्रों के वितरण पर जोर दिया एवं फसल अवषेश न जलाये जाने व इससे सम्बन्धित नये कृशि यंत्रों के प्रयोग के सम्बन्ध में कृषकों से चर्चा की। श्री गमपाल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, हाथरस ने उद्यान विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। कृषि विज्ञान केंद्र के डा0 ए0के0 सिंह ने फसलोत्पादन, डा0 अरूण कुमार सिंह ने सब्जी एवं फल उत्पादन व डा0 सुधीर रावत ने पषुपालन से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी कृषको को उपलब्ध करायी। श्री जितेंद्र षर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मा0 पूर्व विधायक सि0राऊ श्री सुरेश प्रताप गांधी जी ने कृषकों को कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु कृशकों से अपील की गयी। श्री हरिओम षर्मा, योजना प्रभारी द्वारा आत्मा योजना की जानकारी कृशकों को प्रदान की गयी। अन्त में उप कृषि निदेशक श्री एच0 एन0 सिंह द्वारा विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की एवं समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर श्री डिपिन कुमार, जिला कृषि अधिकारी, श्री यतेंद्र सिंह, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सादाबाद, श्री सी0पी0 शर्मा, श्री अनिल उपाध्याय, श्री आर0के0पाठक, श्री सुधीर कुमार शर्मा, श्री राजकुमार सारस्वत उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने