इलाज के बाद घर पहुंचा अनशन पर बैठने बाला युवक, देर रात्रि अधिकारियों ने गांव में डाल लिया था डेरा

हाथरस। खारे पानी की समस्या को लेकर युवा जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में नगला मया के ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे अनशन को तीसरे दिन अनशन स्थल पर अनशन कर रहे युवक की हालात बिगडने की सूचना पर पहुंचें अधिकारियों ने उसे समझाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ उपचार कराए जाने की बात कहते हुए बुधवार की रात्रि को साढे नौ बजे के लगभग अपर जिलाधिकारी रेखा.एस चैहान,उपजिलाधिकारी अंजुम.बी, पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रताप सिंह, खंड बिकास अधिकारी शैली गोविल,कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार, कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी दिनेश कुमार सिसौदिंया ने नगला मया पहुंचकर अनशन कर रहे युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह से बातचीत करने का प्रयास कर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हुए स्वास्थ्य में गिरावट आने केे बाद अनशन समाप्त करा दिया था।गुरूवार को चन्द्रपाल सिंह जिला चिकित्सालय के उपचार के बाद अपने गांव नगला मया पहुंच गए।चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि जब उसे अधिकारी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थें।तो प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी अनहोनी के डर के कारण पीएसी फोर्स की दो सेक्शन टुकडिया भी गांव हाजीपुर के निकट बुलाकर खडा करा दिया गया था।चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि दो दिन के बाद वह खारे पानी की समस्या के समाधान कराने के लिए ग्राम्य बिकास मंत्री से मिलने के लखनऊ जाएगा।नगला मया में चन्द्रपाल सिंह के घर पहुंचने पर तमाम ग्रामीण उनके हालचाल जाने के लिए पहुंचने लगे।चन्द्रपाल सिंह से घर पर पहुंचने बालो में ग्राम प्रधान हरिओम शंकर, राजा भइया, ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह,उदयप्रताप सिंह,प्रेमपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, रामपाल सिंह, मंगलदेब सिंह, मनवीर सिंह, बीरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, बिक्रांत सिंह, पंकज सिंह, हरप्रसाद सिंह,भानु प्रताप सिंह मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने