खारे पानी के समाधान को गए युवक को न्याय की बजाय लखनऊ में मिली चार घंटे की हवालात

        युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पानी नही मिला तो वह जनवरी माह से फिर कर सकते है अनशन        
हसायन।बिकास खंड क्षेत्र के गांव महासिंहपुर ग्राम पंचायत के माजरा नगला मया के युवा जन कल्याण समिति केे तत्वाधान में चार माह में खारे पानी की समस्या को लेकर किए गए अनशन के दौरान प्रशासन के द्वारा युवक के साथ विश्वासघात करते हुए शडयंत्र के तहत मीठे पानी दिलाए जाने का झूठा आश्वासन दिए जाने के बाद गुरूवार को लखनऊ में सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी को पानी दिलाने के लिए भगवान माननें बाला युवक जब लखनऊ पहुंचे।तो युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख पति ठा.सुमंत किशोर के साथ बिद्यान भवन पहुंचे।तो उन्होने जनता दरबार में प्रदेश के मंत्री सूर्यकुमार शाही से मिले।तो उनकी पानी की समस्या को सुने बगैर ही युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह को जनता दरबार से बाहर निकालकर भगा दिया।युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उन्होने कर्मचारियों व अधिकारियों से मंत्री से बातचीत करने के लिए समय की मांग भी की गई।मगर उनकी किसी ने एक भी नही सुनी।ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह तो वहां से सपा के पूर्व एमएलसी राकेश सिंह राना को देखने के लिए चले गए।जब चन्द्रपाल सिंह व ब्लाक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह राकेश सिंह राना को देखने के बाद बिधान भवन की तरफ आए।तभी उनकी फोन पर प्रदेश के सगंठन मंत्री सुनील बसंल से बातचीत हुई।मगर उन्होने भी उनकी बातचीत सुनने की बजाय क्षेत्रीय बिद्यायक बीेरेन्द्र सिंह राना से समस्या से समाधान कराए जाने की बात कही गई।चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि संगठन मंत्री से बातचीत होने के बाद उन्हे लखनऊ के बिधान भवन के सामने स्थित भाजपा कार्यालय के सामने से हजरतगंज कोतवाली की पुलिस ने चार घंटे तक कोतवाली में बेबजह बिठाते हुए परेशान कर दिया।चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उनसे हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर यह लिखवा लिया गया कि वह अपने गांव नगला मया से बिधान भवन में खारे पानी की समस्या के समाधान के लिए आए थे।मगर वह भविष्य में कभी भी लखनऊ अपनी समस्या के समाधान के लिए नही आए।चन्द्रपाल सिंह ने कोतवाली से छूटने के बाद बताया कि वह इस बार शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली से परेशान होने के बाद जनवरी माह से कभी भी आमरण अनशन शुरू कर सकते है।उन्होने कहा कि इस बार चाहे उनकी जान ही क्यो न चली जाए।मगर वह शासन प्रशासन के किसी भी झूठे बायदे पर बिश्वास नही करेगे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने