बेखौफ चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान व मकान के चटकाये ताले

                       लाखों के आभूषण और वस्तुए चोरी होने की आशंका                          

                     ज्वेलर्स परिवार सहित गया है राजस्थान के केला करौली दर्शन करने            

हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के रैवाड़पुरा में बेखौफ चोरों ने धावा बोलकर ज्वेलर्स की दुकान व मकान के ताले चटका दियेऔर लाखों के आभूषण और वस्तुए चोरी होने की आशंका है। ज्वेलर्स परिवार सहित राजस्थान के केला करौली दर्शन करनेगया है। पड़ोसियों ने ज्वेलर्स को चोरी की सूचना दी। घनी आवादी में मकान दुकान के ताले टूटने से पुलिस गश्त की पोल खुल गयी है। अभी तो सर्दियों की शुरुआत ही है। घने कोहरे में कैसे पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएगी ।
  आपको बता दें कि सर्दियों की शुरुआत के साथ ही जिले में चोरी की घटनाओ में इजाफा हो जाता है और बेखौफ चोर आये दिन किसी ना किसी मकान दूकान को अपना निशाना बनाते रहते है। जिन पर पुलिस कोई अंकुश नही लगा पाती है। जिले में अब तक दर्जनों छोटी बड़ी चोरी की वारदातों को चोर अंजाम दे चुके है पर हाथरस पुलिस आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। सभी घटनाओ के चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रैवाड़पुरा का है जहां कमल वर्मा की सोने चांदी की दूकान है। दूकान के ऊपर ही उनका मकान भी है। कमल वर्मा परिवार सहित राजस्थान के केला करौली में स्थित देवी के दर्शन करने गए हुए है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी दुकान और ऊपर स्थित मकान के ताले चटका दिए और आराम से माल पर हाथ साफ कर ले गए। चोरो ने कितने के माल पर हाथ साफ किया है ये तो कमल वर्मा केव लौटने पर ही मालूम पड़ेगा। लेकिन उनके साले दिलीप की माने तो सोने चांदी का काम होता है तो चोर काफी सोना चांदी ले गए होंगे। वही घटना की सूचना पर 100 डायल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने