हाथरस जनपद में हर्षोंल्लास से मनाया गया 70 वाॅ गणतंत्र दिवस

हाथरस (रिषभ प्रताप)। जनपद में 70 वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षोंल्लास से मनाते हुए कृतज्ञ जनपदवासियों ने अमर महापुरूषों, शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। समूचे जनपद में सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया, जगह-जगह मार्चपास्ट, रैलियों का आयोजन और स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
    श्रीमती मन्जू दिलेर सदस्य, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान ने सुबह कलक्टेªट मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शांति के प्रतीक कबूतरों को भी उडा कर स्वतंत्र किया। उन्होंने स्वाधीनता प्राप्ति में कुर्बानी देने वाले महापुरूषों, शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता-अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए बन्धुता बढाने हेतु संकल्प दिलाया। गणतंत्र दिवस पर कलक्टेªट में सम्पन्न कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद झंडा अभिवादन, राष्ट्रगान हुआ सशस्त्र पुलिस जवानों ने सलामी दी। इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी की गई और गीत नाट्य तथा छात्राओं ने देशभक्तिपरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
   समारोह में, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके मिश्रा, स्टेनो शीलेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार कुलदीप शर्मा, रामप्रताप कुलश्रेष्ठ, कर्मचारी संघ अध्यक्ष शशि गौतम, ईडीएम मनोज उपाध्याय रामानन्द के अलावा अनेक अधिवक्ता, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह ने झण्डारोहण किया। झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता-अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए बन्धुता बढाने हेतु शपथ ली। इस मौके पर परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला,  अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। चंदपा क्षेत्र के गांव बघना में राजकीय हाई स्कूल में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान रूपवती देवी ने किया कायर्क्रम का संचालन रविकांत शर्मा ने किया । कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार ने बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पुत्र रामकुमार राना, सूरजपाल दरोगा जी, रामहरि पाठक, कश्मीरी लाल, हरेन्द्र व विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा। वहीं चंदपा क्षेत्र के ही जेपीजीडी इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने किया । जिसमे प्रधानाचार्य यादराम राघव ने रामेश्वर उपाध्याय को माला पहनाकर व गणेशजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया। अंत मे प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किये। इस मौके पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ताराचन्द्र, सतीस शर्मा लल्लू प्रधान व समस्त विद्यालय स्टाप मौजूद रहा । कोतवाली चंदपा में ध्वजारोहण एसएसआई बलवीर सिंह ने किया। ध्वजारोहण के साथ साथ राष्ट्रीय गान गाया गया। साथ ही झंडे को सलामी दी गई। वहीं सिकन्दराराव में स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनोहारी झांकियां के साथ नगर भ्रमण किया। झांकियों की सुंदरता देख नगर के लोग मंत्रमुग्ध हो गए तथा नगर में चर्चाएं होती रही। विद्यालय में ध्वजारोहण प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदय वीर सिंह यादव, टोडी सिंह गौतम, संजीव चैहान, मनमोहन, रिंकू, ऋषि, ज्ञानी, पंकज आदि लोग मौजूद थे। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली सिकन्दराराव को दुल्हन की तरह सजाया गया। रंग बिरंगी लाइटों को देखकर कोतवाली की शोभा देखते ही बन रही थी। कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इसी क्रम में गांव सोखना में कुशवाहा समाज द्वारा  निशुल्क शिक्षा केंद्र पर ध्वजारोहण किया गया। गांव में झंडा यात्रा निकाली गयी और सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। अतिथि के रूप मे आये  लोगों का स्मृति भेट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर टेकपाल कुशवाहा, हरी शंकर कुशवाहा, हरवीर सिंह ,बलवीर, श्याम सुंदर, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश कुशवाह, प्रेम शंकर कुशवाहा, डॉ परमहंस, गेंदा लाल ,मोतीलाल कुशवाह, वीरेंद्र ,टेकपाल सिंह कुशवाहा आदि लोग थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने