बिधवा मां ने गुपचुप कर दी अपनी दो नाबालिग पुत्रियो की शादी

            दो दिन पहले आई थी क्षेत्र के गांव में बारात दो घंटे में ही हो गई शादी            
            पुलिस ने शादी रूकवाने के बाद की लीपापोती, तरह तरह की चर्चाऐं              

हाथरस/हसायन। क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व गांव में एक बिधवा महिला ने अपनी दो पुत्रियो की शादी उम्र से दोगुने युवको के साथ कर दी गईं।घटना की जानकारी कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना डायल 100 पुलिस व कोतवाली पुलिस को भी दी गई।बताते है कि पुलिस ने गांव पहुंचकर दोनो नाबालिग लडकियो की शादी तो मौके पर पहुंचकर रूकवा दी गई।मगर शादी के बाद पुलिस के द्वारा दोनो नाबालिग पुत्रियो को बिधवा मां को हिदायत देेकर नाबालिग पुत्रियो की बिदा न किए जाने की चेतावनी देकर सौंप दिया गया था।मगर पुलिस ने दोनो नाबालिग लडकियो की शादी रूकवाए जाने केे बाद भी दूल्हा पक्ष के खिलाफ कोई कार्यवाही करने की बजाय मामलें को कोतवाली में लाकर ही रफा दफा कर दिया गया।शादी रूकवाए जाने के बाद कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाऐ व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि शादी होने के बाद किसी भी नाबालिग लडकी अपने घर पर मौजूद भी नही है।ग्रामीणो में बिवाह रूकवाए जाने के बाद किसी भी तरह की कार्यवाही न होने को लेकर तरह तरह की चर्चाऐं व्याप्त है।सलेमपुर चैकी प्रभारी हेमंत राघव ने उन्हे घटना के संबध में कोई जानकारी नही है।सलेमपुर चैकी पर तैनात एसआई किरनपाल सिंह ने बताया कि वह जब तक गांव पहुंचें थें।तो वहां से एक लडकी बिदा हो चुकी थी।मगर दूसरी लडकी के बारातियो व परिजनो से उसकी बिदा न किए जाने की कहकर चले आए थे।हाथरस सिकन्द्राराऊ मार्ग पर स्थित एक गांव में दो दिन पूर्व एक जनवरी दिन मंगलवार को गांव में दो नाबालिग बहिनो की बारात गाजियाबाद व अलीगढ से आई थी।दोनो बहिनो की शादी बिवाह की सभी रस्में दो घंटे के अन्दर जल्दी जल्दी में पूरी कर दी गई।तभी गांव के कुछ युवाओ ने उक्त मामले की जनकारी डायल 100 पर अपने नाम पते गुप्त रखे जाने की जानकारी देते हुए बिवाह की जानकारी दी गई थी।घटना की सूचना पर सलेमपुर चैकी पर तैनात एसआई किरनपाल सिंह व डायल 100 की पुलिस ने पहुंचकर कुछ देर के लिए दोनो बहिनो की शादी को रूकवा दिया गया गया।बताते है कि पुलिस ने उक्त मामलें में बिना किसी कार्यवाही के लीपापोती कर दी गई।पुलिस के जाने के बाद बाराती दोनो दुल्हन बहनो को लेकर गाजियाबाद व अलीगढ के लिए रवाना हो गए। इस मामलें को लेकर तरह तरह की चर्चाऐं है।इस संबध में सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हे घटना की कोई जानकारी नही है। मगर फिर भी वह जानकारी करने की पूरी कोशिष करेगे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने