अधिकारियों को दिया जा रहा है तीन दिवसीय लीडरशिप एवं मोटिवेशनल प्रशिक्षण

हाथरस। आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार लीडरशिप एवं मोटिवेशनल प्रशिक्षण के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को लीडरशिप आत्मविश्वास, संवाद, कार्य शैली तथा व्यवहार आदि को प्रभावशाली किस तरह से बनाया जा सकता है। उसके बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि यदि आपका लीडरशिप कार्य शैली तथा संवाद प्रभावशाली होगा तो सामने वाले से काम को आसानी से करा सकते है। कार्य के दौरान अपने विचारों को अपनी टीम के साथ शेयर करे तथा लोगो के मध्य संचार बढ़ाये। जिससे आप अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकते है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय अथवा किसी भी अवसर पर काम का दबाव न ले। बल्कि काम को करने और कराने पर जोर दें। यदि आप अपना पूरा फोकस अपने काम पर रखेगें तो निश्चित रूप से लक्ष्य को समय से प्राप्त कर लेगें। उन्होने कहा कि अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाये किसी भी कार्य को करने से पूर्व प्लान को पूरी तरह से तैयार कर लें। यदि किसी कार्य को प्लान के मुताबिक करते है तो लक्ष्य को प्राप्त करने में कम समय के साथ साथ कम समस्याओं का सामना करना पडेगा। उन्होने कहा कि सभी की दूरदृष्टि स्पष्ट होनी चाहिए। तभी हम आसानी से आगे बढ़ सकते है। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगो ने अपने विचार तथा सुझाव व्यक्त किये। प्रशिक्षण अक्षय तिवारी तथा अकील अली रहमान द्वारा दिया गया।
    जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य तथा अपर जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान ससमय प्रतिभाग करने के साथ, कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं पर विचार करने को कहा। जिससे कि पूर्व में आई समस्याएं आगे न आये। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराना है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सि0राऊ अन्जुम बी, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने