बोर्ड परीक्षा व धारा 144 के बाद भी देर रात तक बज रहे डीजे व बैंड

हाथरस। जनपद में शहर व देहात क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन की उदासीनता के चलते बैड व डीजे संचालको के द्वारा मनमाने तरीके देर रात तक बजाने के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। शादी विवाहो के कार्यक्रमो में देर रात तक बजने बाले डीजे से परेशान क्षेत्र के घरो में परीक्षाओ की तैयारियां कर रहे परीक्षार्थी व उनके परिजन झगडे की बजह से कही भी शिकायत नही कर रहे है। मगर अभी तक प्रशासन के नुमाइंदो के द्वारा शादी विवाह के सीजन में प्रशासन की अनुमति शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक दिए जाने के बाद भी क्षेत्र में शोर गुल कर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में धारा 144 लागू होने के साथ साथ बोर्ड परीक्षाऐ भी संचालित हो रही है। शासन के नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के आदेश के बाद घरो में बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। मगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी देर रात्रि तक बजने बाले डीजे व बारात पर कोई रोक नही लगा पाने में पूरी तरह असमर्थ साबित हो रहे है। इस सबंध में जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य ने बताया कि जिले में रात दस बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम में डीजे व बैड बजाने की अनुमति नही है। अगर फिर भी किसी भी जगह पर डीजे व बैड बजता हुआ मिला तो बैंड व डीजे संचालक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने