2 दिवसीय जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

हाथरस। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग द्वारा आयोजित 2 दिवसीय जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह ने जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में किया।
    प्रादेशिक युवा दल अधिकारी जय पाल सिंह सागर ने बुके तथा सुरजित कुमार ने मुख्य अतिथि को बैज व कैप लगाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने झण्डा रोहण किया साथ ही प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट कार्यक्रम किया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। सीमेक्स इण्टर नेशनल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो एवं छात्र छात्राओ को शपथ ग्रहण कराया।
   कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 06 फरवरी 2019 एवं 07 फरवरी 2019 को किया जायेगा जिसके तहत एथेलटिक्स बालीवाल, कुश्ती, कबड्डी एवं वेट लिफटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों तथा छात्रों का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायों से बच्चों के शारिरीक व मानसिक विकास तीव्र रूप से होता है। तथा उन्हे अपनी प्रतिभा दिखानें का अवसर प्राप्त होता है। वह आगे चल कर देश एवं समाज का नाम रोशन करते है। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रतिभाग करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी।
    बालक वर्ग 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान दिनेश ब्लाक सादाबाद, द्वितीय स्थान अरविन्द ब्लाक सहपऊ तथा तृतीय स्थान मनोज ब्लाक हसायन ने प्राप्त किया। बालक वर्ग 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान विनित ब्लाक हसायन, द्वितीय स्थान सचिन ब्लाक सासनी तथा तृतीय स्थान उपेन्द्र सि0राऊ ने प्राप्त किया। बालक वर्ग 800 मीटर दौड में प्रथम स्थान विनित ब्लाक हसायन, द्वितीय स्थान रौकी ब्लाक सहपऊ तथा तृतीय स्थान शतेन्द्र सादाबाद ने प्राप्त किया।
     बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान नन्दनी ब्लाक सादाबाद, द्वितीय स्थान अर्पिता पण्डित ब्लाक सासनी तथा तृतीय स्थान प्रियंका हसायन ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान भावना ब्लाक सासनी, द्वितीय स्थान अर्पना सादाबाद तथा तृतीय स्थान अंकिता ब्लाक सि0राऊ ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड में प्रथम स्थान कृष्णा ब्लाक सादाबाद, तथा द्वितीय स्थान रीना ब्लाक सासनी तथा तृतीय स्थान संजना ब्लाक सहपऊ ने प्राप्त किया।
   बालक वर्ग गोला फैक में प्रथम स्थान लोकेश गंधार ब्लाक सादाबाद, द्वितीय स्थान हरेन्द्र ब्लाक मुरसान तथा तृतीय स्थान सतेन्द्र ब्लाक सहपऊ ने प्राप्त किया।
   बालिका वर्ग गोला फैक में प्रथम स्थान नीतू चैधरी ब्लाक सादाबाद, द्वितीय स्थान कीर्तिका ब्लाक मुरसान तथा तृतीय स्थान कविता ब्लाक हसायन ने प्राप्त किया।
    बालक वर्ग लम्बी कूद में प्रथम स्थान अरविन्द ब्लाक हसायन, द्वितीय स्थान प्रवेश ब्लाक सादाबाद तथा तृतीय स्थान शिवम ब्लाक सहपऊ ने प्राप्त किया।
    बालिका वर्ग लम्बी कूद में प्रथम स्थान अर्पणा ब्लाक सादाबाद, द्वितीय स्थान भावना ब्लाक सासनी तथा तृतीय स्थान कीर्तिका मुरसान ने प्राप्त किया। बालक वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता में ब्लाक सादाबाद टीम विजेता तथा ब्लाक मुरसान टीम उपविजेता रही।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने