माता पिता व गुरू की सेवा करने से ही बच्चे हो सकते है भाग्यवान

हाथरस/हसायन। योग बेंदात सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बा के मौहल्ला जाटवान स्थित शिवाजी शिक्षा निकेतन विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन व सरस्वती पूजन दिवस मनाया गया।स्कूली छात्र छात्राओ ने मां विद्या दायिनी सरस्वती की पूजा अर्चना हवन यज्ञ के उपरांत मातृ पितृ पूजन के तहत कार्यक्रम में अपने माता पिता व गुरूओ की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया।योग वेदांत सेवा समिति के आचार्य अरूण भाई व प्रधानाचार्य नंदकिशोर ने संयुक्त रूप से छात्रो को संकल्पित कर संबोधित करते हए कहा कि जो छात्र छा़त्राऐं अपने माता पिता व गुरूओ की सेवा व पूजा अर्चना करनी चाहिए।माता पिता गुरू की पूजा किए जाने से छात्रो के जीवन में कोई परेशान नही आ सकती है।उन्होने कहा कि हमारे समाज को अपने बच्चो को संस्कार युक्त बनाने के लिए ज्ञान वर्द्धक पुस्तक का ज्ञान कराना चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य एनके शर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश कुमार, सीमा देवी, सुमन कुमारी, राकेश पंडित, हरेन्द्र यादव, मनोज कुमार जादौन मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने