सीसीटीवी कैमरो के साथ बाइस रिकार्डर लगने पर हिन्दी की परीक्षा हुई शांतिपूर्ण

हाथरस/हसायन। कोतवाली क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओ के दौरान परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा व वाइस रिकार्डर के लगने के बाद नकल माफियाओ के हौसले पूरी तरह प्रशासन के आगे पस्त हो गए है। मंगलवार को क्षेत्र के पांचो परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रो पर सीटिंग प्लान की जानकारी करने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही पहुंच गए।परीक्षा केन्द्रो पर सह स्टेटिक मजिस्टेªट भी तैनात कर दिए जाने के कारण परीक्षा केन्द्रो पर नकल विहीन परीक्षा शांति पूर्व तरीके से सम्पन्न हुई।कोतवाली क्षेत्र के सीताराम सिंह इंटर कालेज गडौला में सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा में 343 में से 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।जरेरा पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव सराय स्थित मुन्नीलाल पचैरी इंटर कालेज में 207 में से 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।जनता इंटर कालेज बरसौली में 271 में से बीस परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।जनता इंटर कालेज सिकतरा व दादा श्री मेघ सिंह इंटर कालेज में परीक्षार्थियो ने पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच परीक्षाऐं दी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने