एन्टी रैबीज इंजैक्शन न होने से परेशान हो रहो मरीज

हाथरस/हसायन। स्वास्थ्य बिभाग में शासन से बजट न मिलने के कारण अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एन्टी रैबीज इंजैक्शन न होने के कारण ब्लाॅक क्षेत्र के मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुत्ता काटे के मरीज इंजैक्शन न होने के कारण हर रोज दूर दराज के ग्रामीण इलाको से स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर जानकारी करने के बाद निराश होेकर चले आते है।मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीण इलाको के कुत्ता कांटे के मरीजो ने नाराजगी जताते हुए शोर करने लगे।स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात फार्मासिस्ट ने मरीजो को समझाने का काफी प्रयास किया गया।मगर ग्रामीण स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारियो पर इंजैक्शन होने की बात कहते हुए मरीजो के न लगाए जाने का आरोप लगाने लगे।बाद में मरीजो ने चिकित्सक को भी खरी खोटी सुनाने के लिए पहुंचे।तो चिकित्सक डा. नवीन कुमार ने मरीजो को समझाते हुए बताया कि शासन से बजट न मिलने के कारण मंडलभर में कही पर भी रैबीज के इंजैक्शन नही है।उन्होने मरीजो को बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर रैबीज के इंजैक्शन आते ही मरीजो को लगवाना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने